Monday, May 20, 2024
Top 50+ Motivational Shayari In Hindi - मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Saturday, May 18, 2024
Top Birthday Wishes In Hindi | जन्मदिन की सुभकामनाये हिंदी में
Top Birthday Wishes In Hindi | जन्मदिन की सुभकामनाये हिंदी में
दोस्त का है रिश्ता पर तू मेरा भाई है,आज तुम्हारे जन्मदिन की तुमको बहुत बधाई हो।
आज उसका जन्मदिन है,जिससे मेरा हर दिन है।
प्यार से प्यारी हो हर कहानीहर के ज़ुबान पर हो तेरी कहानीतू मेरा राज रहे, में तेरी रानीहर दिन मनाये हम ऐसे जैसे हो दिवालीयु ही साथ साथ गुनगुनाये साड़ी जिंदिगानीजन्मदिन मुबारक हो मेरे दिलबरजानी।
हम तो आपके दिल में रहते है,इसलिए सारे दर्द सहते है।कोई हमसे पहले विश न करदे,इस लिए एडवांस में आपको हैप्पी बर्थडे।
कोई नयी तरीक तारिख पर चढ़ जाती है,अरमानो की पसलियां अकड़ जाती है।में भी मौसम जैसा हर साल बदलता हूँ,हर साल मेरी उम्र एक साल बढ़ जाती है।
उगता हुआ सूरज रौशनी दे आपको,खिलता हुआ फूल खुसबू दे आपको।में तो कुछ देने के काबिल नहीं हूँ,देने वाला लम्बी उम्र दे आपको।
सुना है हर कुत्ते का दिन आता है,जनाब मेरे दोस्त का भी जन्मदिन आ रहा है।
नहीं लहू का रिश्ता फिर भी हम दोनों तो भाई है,मेरी तरफ से छोटे तुझको जन्मदिन की बधाई हो।
मुझे नहीं था किसी म्हणे तोहफे का इंतज़ार,बस मुझे उम्मीद थी की मेरे जन्मदिन पर पहली बधाई तुम दोगे।
ख़ुशी से बीते हर दिनहर दिन सुहानी रात होजिस तरफ आपके कदम पढ़ेवहाँ फूलो की बरसात हो''जन्मदिन की हार्दिक सुभकामनाये।
खुदा बुरी नज़र से बचाये आपकोचाँद सितारों से सजाये आपकोगम क्या होता है आप भूल ही जाओखुदा ज़िन्दगी में इतना हंसाये आपको''जन्मदिन की हार्दिक सुभकामनाये।
आप वो गुलाब है जो बागो में नहीं खिलते,अस्मा के फ़रिश्ते भी आप पर फख्र है करते।कुहसि आपकी मेरे लिए अनमोल,जन्मदिन आप मनाये हस्ते - हस्ते।
तुझसे दिल की है जो ये यारीयही तो मुझको सबसे प्यारीइस यारी के लिए तोमें क़ुर्बान करदु तुझपे उम्र सारीऔर अब इससे ज्यादा क्या ही बोलू मेंकी इस यारी ने ही तो मेरी ज़िन्दगी है सवारी।
वो इतना मुझसे दूर हो गया,आज मेरा जन्मदिन है वो ये भी भूल गया।
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,तेरी हर मुसकान से मिली मुझे ख़ुशी।मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा,क्योंकि तेरी इस मुस्कान से मेरी जान बसी है।
यही दुआ करता हूँ खुदा से,आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो।जन्मदिन पर मिले हज़ारों खुशियां,चाहे उनमे शामिल हम न हों।
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहींवो गुलाब जो आज तक खिला नहींआज के दिन आपको वो सब कुछ मिलेजो आज तक कभी किसी को मिला नहीं।''Happy Birthday To You''
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,में आपने दोस्त को क्या इनाम दू।कोई अच्छा सा गुलाब होता तो माली से मंगवाता,लेकिन जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दू।
आज एक बन्दे ने पूछ ही लियाजो नहीं मानता तुझे कुछतू मनांता उसे इतना ख़ास क्यों हैआज जन्मदिन है तेराऔर तू इतना उदास क्यों हैं।
छायी है हर तरफ रंगो की ही बहार,चार सू फैला खुशियों का खुमार।झूमो नाचो और बांटो प्यार ही प्यार,क्योंकी ये मेरी जान का जन्मदिन है यार।
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी,सदा खुशियों से भरी रहे ज़िन्दगी तुम्हारी।
बर्थडे पर आपके हम करते है बस यही दुआ,मिल गए है हम जो एक बार होना न कभी जुदा।हाथ थामे जीवन भर हम करते रहे यूँही वफ़ा,प्यार भरे मौसम का बाँदा रहे यूँही समां।
ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,हमेशा सलामत रहे ये दोस्ती हमारी।सदा मिलती रहें खुशियां ही आपको,बन के रहो तुम सब के दिल की राजकुमारी।
तू दोस्त है मेरा सबसे न्यारा,मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन ओ यारा।कभी किसी की नज़र न लगे तुझे,उदास न हो ये कभी चेहरा प्यारा - प्यारा।
जन्मदिन के ये ख़ास पल मुबारक,आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक।जो ज़िन्दगी लेकर आयी है आपके लिए,खुशियों की वो हसीं सौगात मुबारक।
आपका नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह,गम में भी आप हस्ते रहे फूलों की तरह।हम अगर इस दुनिया में न रहे आज की तरह,तो भी अपना जन्मदिन बनाते रहना इसी तरह।
इतने सालो बाद भी में तेरे लिए तोहफा लाया हूँ,देख में तेरा बर्थडे भूल नहीं पाया हूँ।''Happy Birthday Dear''
- Friendship Shayari, Quotes In Hindi
- Independence Day Shayari In Hindi
- Janmashtami Shayari In Hindi
- Raksha Bandhan Shayari In Hindi
- 50+ Latest Attitude Shayari In Hindi
Friendship Shayari, Quotes In Hindi - दोस्ती पर शायरी हिंदी में
Friendship Shayari, Quotes In Hindi - दोस्ती पर शायरी हिंदी में - लाइफ में हर इंसान का कोई न कोई दोस्त तो होता ही है। जो आपकी फीलिंग्स को समझते है आप उन्हें ही अपना सच्चा दोस्त मानते है। जिस तरह प्यार में वफादारी होनी चाहिए उसी तरह दोस्ती भी बहुत वफादारी से निभाई जाती है।
एक सच्चा दोस्त प्यार से भी बढ़कर होता है। लाइफ में दोस्त का होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है यदि आपका कोई सच्चा मित्र नहीं तो आप खुद को अकेला महसूस करोगे। एक बात आपने भी सुनी होगी की भले ही प्यार छोड़ जाए लेकिन एक सच्चा यार कभी हमें अकेला नहीं छोड़ता वो आखरी दम तक हमारा साथ देता है।इसलिए आज में आपकी दोस्ती के लिए friendship shayari, friendship shayari two line, friendship shayari 2022, dosti shayari in hindi, dosti shayari 2 line, friendship status, dosti status, yaari status आदि लेकर आया हूँ जो आप अपने यार के साथ शेयर करोगे तो वो भी याद रखेगा की ये सच में मेरा दोस्त है और वो इन शायरी को पढ़कर खुश हो जायगा।
Friendship Shayari, Quotes In Hindi - दोस्ती पर शायरी हिंदी में
Friendship Shayari 2 Line
Dosti Status In Hindi
Dosti Shayari In Hindi
- Bakra Eid Shayari, Quotes, Wishes - बकरा ईद पर शायरी
- Attitude Shayari, Quotes - ऐटिटूड शायरी हिंदी में
- Best Love Shayari, Quotes - लव शायरी हिंदी में
- Zakhmi Dil Shayari, Status - ज़ख़्मी दिल शायरी हिंदी में
Wednesday, May 15, 2024
Best Funny Shayari In Hindi - हँसी की शायरी चुटकुले हिंदी में
Best Funny Shayari In Hindi - दोस्तों आज फिर हम हाज़िर है एक नए आर्टिकल के साथ जो बहुत ही मजेदार होने वाला है। आज हम आपके लिए बहुत ही अच्छी शायरी और चुटकुले लेकर आये है। जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे।
हंसने और हँसाने से हमें बहुत से फायदे मिलते है। हमें हमेशा हँसते और मुस्कुराते रहना चाहिए ताकि हमारे अंदर का जो तनाव, फ़िक्र, उदासी दूर हो सके। आपने महसूस किया होगा की आप अगर उदास हो या किसी तनाव में गिरफ्त हो और उसी समय कोई हंसी की बात या वीडियो देख लो तो आप अपने दर्द को भूलकर हंसने लगते हो।
हँसते रहने से हमारे शरीर में ऊर्जा बानी रहती है जिससे तमाम छोटे छोटे दुःख एवं दर्द गायब हो जाते है और हम अपने आपको किसी से कभी कमज़ोर मेहसूस नहीं करते। इसलिए हमें हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए।