Monday, May 20, 2024

Top 50+ Motivational Shayari In Hindi - मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Top 50+ Motivational Shayari In Hindi - ज़िन्दगी में बिना मोटिवेशन मिले इंसान का आगे बढ़ना बहुत ही मुश्किल है। क्योंकि ये बात एकदम सच है की अगर कोई हमें थोड़ा सा भी सहारा या हौसला दे तो हमारी हिम्मत उसके हौसले से दुगनी हो जाती है।

Top 50+ Motivational Shayari In Hindi - मोटिवेशनल शायरी हिंदी में



जब भी हम youtube या कोई Site वगेरा पर मोटिवेशन की कोई वीडियो या फोटो देखते है तो हमारे अंदर अपने लक्ष्य को पाने का जूनून एकदम से बढ़ जाता है। इसलिए कहा जाता है की इंसान को इंटरनेट पर गलत चीज़े न देखकर मोटिवेशन चीज़े देखना चाहिए जिससे उसका अपने लक्ष्ये को पाने का जूनून बरक़रार रहे और वो कभी हार न माने।  

वैसे ज्यादातर लोग मोटिवेशनल शायरी को पढ़ना बहुत पसंद करते है। इसलिए आज में आपके लिए motivational shayari in hindi, motivational status, motivate shayari, motivational quotes, junoon shayari, best motivational shayari, 50 motivational shayari in hindi ये सब शायरी लेकर आया हूँ जो आपको मोटीवेट करेंगी। 

Top 50+ Motivational Shayari In Hindi - मोटिवेशनल शायरी हिंदी में 

तो अब इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त करते हुए बढ़ते है अपनी इन बेस्ट मोटिवेशनल शायरियों की तरफ को। आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़े। 

Two Line Motivational Shayari 


अकेले चलना पढता है सपनो की राहो पर, 
यूँ ही नहीं मिल जाती मंज़िल चोराहो पर।  

मेहनत इतनी करो की किस्मत भी बोल उठे, 
लेले बेटा तेरा ही हक़ है। 

अंदाज़े से न नापिये किसी की हस्ती को, 
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते है।  

कहते है प्यार अँधा है, 
जनाब इसलिए ये धोखेबाज़ों का धंदा है।  

कामयाबी हाथों की लकीरो में नहीं, 
जनाब माथे के पसीने में होती है।  

सपना एक देखोगे मुश्किलें हज़ार आयंगी 
लेकिन वो मंज़र बड़ा खूबसूरत होगा, 
जब आपकी कामयाबी शोर मचाएगी।  

मजबूरियां हमेशा मजबूत बनाती है, 
और परेशानियां जीवन जीना सिखाती है।  

मायूस मत हो मेरे भाई तेरा वजूद छोटा नहीं है, 
और तू तो वह भी कर सकता है जो किसी ने सोचा नहीं है।  

जो डर गया वो मर गया, 
जिसने हिम्मत दिखाई वो कुछ कर गया। 

जो रातों को कोशिशों में गवा देते है, 
वही लोग सपनो की चिंगारी को हवा देते है।  

याद रखना ज़िन्दगी हर looser को, 
legend बनने का मौका जरूर देती है।  

रुकावट आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जनता, 
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो कभी हार नहीं मानता। 

Motivational Shayari In Hindi  


इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं, 
होंसलो की जरूरत होती है।  

ज़िन्दगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ, 
अगर वक़्त ख़राब है तो उसे बदलकर भी दिखाओ।  

हमारे सपने औकात से बड़े है, 
और उसे पाने के लिए हम ज़िद पर अड़े है। 

अपने किरदार से ही चमकता है इंसान, 
चरित्र को पवित्र करने का इत्र नहीं आता।  

अगर आप अपनी ज़िन्दगी में सुकून चाहते हो तो, 
अपने काम पर फोकस करे, लोगो की बातो पर नहीं। 

ज़िन्दगी साइंस की तरह होती है,
जितना एक्सपेरिमेंट करोगे उतना बेहतर रिजल्ट आएगा, 

लायेंगे वो वक़्त हम भी, 
जिससे देख ज़माना जलेगा हमसे।  

जनाब दुनिया दिलवालो की नहीं होती, 
बल्कि पैसो से भरे वॉलेट वाले की होती है।  

जिसने साथ दिया उसका साथ दो, 
परन्तु जिसने त्याग दिया उसे तुम भी त्याग दो।  

सही वक़्त पर करवा देंगे हदो का एहसास, 
कुछ तालाब खुद को समुन्द्र समझ बैठे है।  

ज़िन्दगी में तब तक भागते - भागते काम करो, 
जब तक सोते - सोते आप पैसा नहीं कमा रहे हो।  

जरूरत से ज्यादा आराम 
और हद से ज्यादा प्रेम, 
जनाब इंसान को अपाहिज बना देता है।  

हद में रहकर कभी कामयाबी नहीं मिलती, 
जीत के लिए हद पार करनी ही पढ़ती है।  

बेहतर से बेहतर की तलाश करो, 
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।  
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से, 
टूट जाए पत्त्थर ऐसा शीशा तलाश करो।  

जल्दी कामयाब हो जाओ मेरे दोस्त, 
क्योंकि लोग आपकी हैसियत देखकर आपको अहमियत देंगे। 

Top Motivational Shayari 


जब सपना देख लिया है तो फिर असफलता से क्यों डरते हो, 
जनाब असलफलता ही सफलता की पहली सीडी है।  

किताबों की अहमियत अपनी जगह है साहब, 
सबको वही याद रहता है जो वक़्त और लोग सिखाते है।  

शरीफ है हम लड़ते नहीं लेकिन, 
सारा ज़माना जनता है हम किसी के बाप से डरते नहीं।  

घायल तो यहाँ हर एक परिंदा है, 
मगर जो फिर से उड़ सका वही ज़िंदा है।  

सबको गिला है बहुत कम मिला है 
ज़रा सोचिये जितना आपको मिला है, 
उतना कितनो को नहीं मिला है।  

जो इंसान नियम बनाकर, 
आज का काम आज करेगा।  
वो इंसान एक दिन,
दुनिया पर राज़ करेगा।  

खुद के लिए भी सोचा करो जनाब 
क्योंकि हैसियत के इस दौर में, 
खैरियत कोई नहीं पूछता।  

गर्ल्स पर नहीं गोल्स पर फोकस करो,
क्योंकि  आज से पांच साल बाद कोई ये नहीं पूछेगा।  
की गर्लफ्रेंड है या नहीं, 
बल्कि ये पूछेगा की तू कमाता कितना है।  

Succes की सबसे ख़ास बात ये है की, 
ये मेहनती लोगो पर फ़िदा हो जाती है।  

उम्मीद कभी हमें छोड़कर नहीं जाती, 
जनाब जल्द बाजी में हम ही इसे छोड़ जाते है।  

Junoon Shayari 


इतना कामयाब तो जरूर बनो की जो 
आज तुम्हारा मज़ाक बना रहे है, 
वो कल शर्मिंदा हो जाए। 

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो, 
जिन्हे छत्त पर जाना है।  
मेरी मंज़िल तो आसमान है, 
रास्ता मुझे खुद बनाना है।  

जीतूंगा में खुद से ऐसा वादा करो, 
कोशिश हमेशा सबसे ज्यादा करो।  
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटे कभी, 
इतना मजबूत अपना इरादा करो।  

हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है, 
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं उनको भी करके दिखाना है।  

दुनिया में अगर कुछ छोड़ना हो,
तो दुसरो से उम्मीद करना छोड़ दो।  

किसी का example देने से अच्छा है की, 
तुम खुद किसी के example बनो।  

जब दर्द खुद को ही है सहना, 
तो किसी से क्या कहना।  

ज़िन्दगी की राहो में जो 
मुश्किलों से लड़ा है, 
सफलता की रेस में वही आगे खड़ा है।  

मेहनत का फल और समस्या का हल, 
देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है।  

नियत अच्छी और मेहनत सच्ची हो, 
तो कामयाबी जरूर मिलती है।  

याद रखना वक़्त दिखता तो नहीं, 
पर बहुत कुछ दिखा देता है। 

गलती उसी इंसान से होती है जो काम करता है, 
काम न करने वाले तो सिर्फ गलती ढूंढते फिरते है।  

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना हो तो, 
जनाब तरीके बदलो इरादे नहीं।  

अगर लोग आपको निचे गिराना चाहते है तो, 
इसका मतलब आप उनसे ऊपर है।  

ज़िन्दगी में अच्छे लोगो की तलाश मत करो, 
खुद इतने कामयाब बनो की लोग खुद तुम्हे तलाश करे।  


ये भी पढ़े --


अंतिम शब्द - तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की हमारी इन सभी शायरी ने आपको बहुत ही ज्यादा मोटीवेट किया होगा। क्योंकि इस आर्टिकल में हमने एकदम चुनी हुई शायरी add की है ताकि हमारी ये शायरी आपको बेहद पसंद आये। हमें कमेंट करके जरूर बताये की आपको ये आर्टिकल कैसा लगा और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे। 

Saturday, May 18, 2024

Top Birthday Wishes In Hindi | जन्मदिन की सुभकामनाये हिंदी में

Top Birthday Wishes In Hindi - दोस्तों एक बार फिर से हाज़िर हूँ में एक नए आर्टिकल के साथ आज में आपके लिए happy birthday wishes, birthday wishes in hindi, birthday shayari, hindi shayari, birthday wishes for sister, birthday wishes for brother, birthday shayari, happy birthday wishes in hindi लेकर आया हूँ जिसे आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों वगेरा को आसानी से हैप्पी बर्थडे की सुभकामनाये दे सकते हो।

Top Birthday Wishes In Hindi | जन्मदिन की सुभकामनाये हिंदी में


हमारा जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार ही आता है इसलिए जन्मदिन पर तो अनजान लोग भी बधाई दे देते है। हर कोई अपने जन्मदिन पर चाहता है की ज्यादा से ज्यादा लोग उसे उसके जन्मदिन की सुभकामनाये दे सके और अगर आपका भी जन्मदिन होगा तो आप भी यही  सोचेंगे की ज्यादा की तादात में लोग मुझे जन्मदिन पर उपहार या कुछ स्पेशल करे। 

ज्यादातर लोगो को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए कुछ अच्छा तरीका नहीं होता और वो ये सोचते रहते है की लोगो को जन्मदिन की बधाई कैसे दे जिससे वो खुश हो जाए। इसलिए आज में आपके लिए कुछ शायरी लेकर आया हूँ जिससे आप अपनी Girlfriend, Boyfriends, Friends, Sister और Relatives वगेरा जन्मदिन की सुभकामनाये दे सकते हो। 

Top Birthday Wishes In Hindi | जन्मदिन की सुभकामनाये हिंदी में 

दोस्त का है रिश्ता पर तू मेरा भाई है, 
आज तुम्हारे जन्मदिन की तुमको बहुत बधाई हो। 

आज उसका जन्मदिन है, 
जिससे मेरा हर दिन है।  

प्यार से प्यारी हो  हर कहानी 
हर के ज़ुबान पर हो तेरी कहानी 
तू मेरा राज रहे, में तेरी रानी 
हर दिन मनाये हम ऐसे जैसे हो दिवाली 
यु ही साथ साथ गुनगुनाये साड़ी जिंदिगानी 
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दिलबरजानी।  

हम तो आपके दिल में रहते है, 
इसलिए सारे दर्द सहते है।  
कोई हमसे पहले विश न करदे,
इस लिए एडवांस में आपको हैप्पी बर्थडे।   

कोई नयी तरीक तारिख पर चढ़ जाती है, 
अरमानो की पसलियां अकड़ जाती है।  
में भी मौसम जैसा हर साल बदलता हूँ, 
हर साल मेरी उम्र एक साल बढ़ जाती है।  

उगता हुआ सूरज रौशनी दे आपको, 
खिलता हुआ फूल खुसबू दे आपको। 
में तो कुछ देने के काबिल नहीं हूँ, 
देने वाला लम्बी उम्र दे आपको।  

सुना है हर कुत्ते का दिन आता है, 
जनाब मेरे दोस्त का भी जन्मदिन आ रहा है।  

नहीं लहू का रिश्ता फिर भी हम दोनों तो भाई है, 
मेरी तरफ से छोटे तुझको जन्मदिन की बधाई हो।  

मुझे नहीं था किसी म्हणे तोहफे का इंतज़ार, 
बस मुझे उम्मीद थी की मेरे जन्मदिन पर पहली बधाई तुम दोगे।  

ख़ुशी से बीते हर दिन 
हर दिन सुहानी रात हो 
जिस तरफ आपके कदम पढ़े 
वहाँ फूलो की बरसात हो 
''जन्मदिन की हार्दिक सुभकामनाये।  


खुदा बुरी नज़र से बचाये आपको 
चाँद सितारों से सजाये आपको 
गम क्या होता है आप भूल ही जाओ 
खुदा ज़िन्दगी में इतना हंसाये आपको 
''जन्मदिन की हार्दिक सुभकामनाये।  

आप वो गुलाब है जो बागो में नहीं खिलते, 
अस्मा के फ़रिश्ते भी आप पर फख्र है करते।  
कुहसि आपकी मेरे लिए अनमोल, 
जन्मदिन आप मनाये हस्ते - हस्ते।  

तुझसे दिल की है जो ये यारी 
यही तो मुझको सबसे प्यारी 
इस यारी के लिए तो 
में क़ुर्बान करदु तुझपे उम्र सारी 
और अब इससे ज्यादा क्या ही बोलू में 
की इस यारी ने ही तो मेरी ज़िन्दगी है सवारी।  

वो इतना मुझसे दूर हो गया, 
आज मेरा जन्मदिन है वो ये भी भूल गया।  

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है, 
तेरी हर मुसकान से मिली मुझे ख़ुशी।  
मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा, 
क्योंकि तेरी इस मुस्कान से मेरी जान बसी है।  

यही दुआ करता हूँ खुदा से, 
आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो।  
जन्मदिन पर मिले हज़ारों खुशियां, 
चाहे उनमे शामिल हम न हों।  

हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं 
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं 
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले 
जो आज तक कभी किसी को मिला नहीं।  
''Happy Birthday To You'' 

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू, 
में आपने दोस्त को क्या इनाम दू।  
कोई अच्छा सा गुलाब होता तो माली से मंगवाता, 
लेकिन जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दू। 

आज एक बन्दे ने पूछ ही लिया 
जो नहीं मानता तुझे कुछ 
तू मनांता उसे इतना ख़ास क्यों है 
आज जन्मदिन है तेरा 
और तू इतना उदास क्यों हैं।  

छायी है हर तरफ रंगो की ही बहार, 
चार सू फैला खुशियों का खुमार।  
झूमो नाचो और बांटो प्यार ही प्यार, 
क्योंकी ये मेरी जान का जन्मदिन है यार।  

तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी, 
सदा खुशियों से भरी रहे ज़िन्दगी तुम्हारी।  

बर्थडे पर आपके हम करते है बस यही दुआ, 
मिल गए है हम जो एक बार होना न कभी जुदा।  
हाथ थामे जीवन भर हम करते रहे यूँही वफ़ा, 
प्यार भरे मौसम का बाँदा रहे यूँही समां।  

ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी, 
हमेशा सलामत रहे ये दोस्ती हमारी।  
सदा मिलती रहें खुशियां ही आपको, 
बन के रहो तुम सब के दिल की राजकुमारी।  

तू दोस्त है मेरा सबसे न्यारा, 
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन ओ यारा।  
कभी किसी की नज़र न लगे तुझे, 
उदास न हो ये कभी चेहरा प्यारा - प्यारा। 

जन्मदिन के ये ख़ास पल मुबारक, 
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक।  
जो ज़िन्दगी लेकर आयी है आपके लिए, 
खुशियों की वो हसीं सौगात मुबारक।  

आपका नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह, 
गम में भी आप हस्ते रहे फूलों की तरह।  
हम अगर इस दुनिया में न रहे आज की तरह, 
तो भी अपना जन्मदिन बनाते रहना इसी तरह।  

इतने सालो बाद भी में तेरे लिए तोहफा लाया हूँ, 
देख में तेरा बर्थडे भूल नहीं पाया हूँ। 
''Happy Birthday Dear'' 

Related Article -


Conclusion - उम्मीद करता हूँ हमारा ये Happy Birthday Wishes का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में हमने जन्मदिन की बधाई देने के लिए अच्छी से अच्छी सुभकामनाये लिखी है। आप यहाँ से wishes कॉपी करके किसी को भी जन्मदिन की बधाई दे सकते हो। 

Friendship Shayari, Quotes In Hindi - दोस्ती पर शायरी हिंदी में

Friendship Shayari, Quotes In Hindi - दोस्ती पर शायरी हिंदी में - लाइफ में हर इंसान का कोई न कोई दोस्त तो होता ही है। जो आपकी फीलिंग्स को समझते है आप उन्हें ही अपना सच्चा दोस्त मानते है। जिस तरह प्यार में वफादारी होनी चाहिए उसी तरह दोस्ती भी बहुत वफादारी से निभाई जाती है।

Friendship Shayari, Quotes In Hindi - दोस्ती पर शायरी हिंदी में
एक सच्चा दोस्त प्यार से भी बढ़कर होता है। लाइफ में दोस्त का होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है यदि आपका कोई सच्चा मित्र नहीं तो आप खुद को अकेला महसूस करोगे। एक बात आपने भी सुनी होगी की भले ही प्यार छोड़ जाए लेकिन एक सच्चा यार कभी हमें अकेला नहीं छोड़ता वो आखरी दम तक हमारा साथ देता है।

इसलिए आज में आपकी दोस्ती के लिए friendship shayari, friendship shayari two line, friendship shayari 2022, dosti shayari in hindi, dosti shayari 2 line, friendship status, dosti status, yaari status आदि लेकर आया हूँ  जो आप अपने यार के साथ शेयर करोगे तो वो भी याद रखेगा की ये सच में मेरा दोस्त है और वो इन शायरी को पढ़कर खुश हो जायगा। 

Friendship Shayari, Quotes In Hindi - दोस्ती पर शायरी हिंदी में

हमारी दोस्ती का तो बस एक उसूल है, 
जो तू क़ुबूल है तो तेरा सब कुछ क़ुबूल है।   


दोस्त ही तो फ़रिश्ते है, 
बाकी सब तो मतलब क रिश्ते है।   

दोस्त वो होते है, 
जो तारीफ से ज्यादा बेज़्ज़ती करते है।   

जब सुकून की बात है, 
तो कुछ दोस्तों की बहुत याद आती है।  

कुछ दोस्त, दोस्त नहीं, 
दिल का सुकून होते है।  

ज़रा सी बात पर बरसो के याराने गए, 
लेकिन इतना तो हुआ की कुछ लोग पहचाने गए।  

एक अच्छा दोस्त, 
सच्चे प्यार से भी बढ़कर होता है।  

छोड़ कर सारे कारोबार आज लिखता हूँ, 
तुझ पर ऐ दोस्त मेरे यार आज लिखता हूँ।  

तुम पर पूरी किताब लिख दु ऐ दोस्त, 
पर यार इतनी साड़ी गालियां अच्छी नहीं लगती।  

सफर छोटा ही सही यादगार होना चाहिए, 
रंग सावला ही सही वफादार होना चाहिए। 
 

Friendship Shayari 2 Line 


ऐ दोस्त ये दुनिया तो यूँही रहेगी हमें कोसती, 
बस तू सलामत रखना अपनी दोस्ती।  


भले ही गिनती के चार हो,
मगर जो दोस्त हो।  

एक तरफ़ा प्रेम से, 
दो तरफ़ा दोस्ती बेहतर है।  

चाहे भाड़ में जाए य दुनिया सारी, 
हम नहीं टूटने देंगे अपनी यारी। 

जब दोस्त हो साथ, 
तो डरने की क्या बात।   

रहे चार दिन साथ मेरे, 
कहने को दोस्त थे ख़ास मेरे।  

दोस्ती से आगे जो सिलसिला बढ़ाया, 
एक दोस्त भी खोया, मेहबूब भी न पाया।  

जब मिला दोस्तों की दोस्ती में खरा सोना, 
क्या जरूरत बाबू शोना।  

ये दोस्ती भी एक रिश्ता है, 
जो निभा दे वही फरिश्ता है।  

हमारी दोस्ती कायम रहे इसलिए सब को भुला दिया, 
तेरी दोस्ती के दीवाने है इसलिए हाथ फैला दिया।  

सारी उम्र एक ही सबक याद रखना, 
दोस्ती हो या मोहब्बत में नियत साफ़ रखना।  

जैसे चाय में चायपत्ती जरूरी है, 
ऐसे ही दोस्ती में बेज़्ज़ती जरूरी है।  

जो लोग कभी नहीं सुधर सकते, 
एक मैं हूँ और एक मेरी bestie 

दोस्ती में एक उसूल होना चाहिए,  
दोस्त की हर बात क़ुबूल होना चाहिए। 

Dosti Status In Hindi   


मेरे दोस्त से पूछ ले मिज़ाज़ मेरा, 
कितना आसान है इलाज मेरा। 

प्यार का तो  पता नहीं पर, 
एक यार है जो मेरे दिल की बात समझता है।  

हर नई चीज़ अच्छी होती है लेकिन, 
दोस्त पुराने ही अच्छे होते है।  

बिना गाली खाये समझ जाए, 
जनाब, इतना समझदार थोड़ी है मेरा दोस्त।  

Gf/Bf मिले या न मिले, 
पर हर जनम में तेरे जैसा दोस्त जरूर मिले।  

गोल गोल हॉट है रोटी, 
मेरी Bestie है मोटी। 

एक फ़ोन पर सारे तैयार मिलेंगे, 
मेरे पास पैसा काम और ज्यादा यार मिलेंगे।

Dosti Shayari In Hindi 


शाम कोई ऐसी भी 
गुलज़ार हो जाए, 
महफ़िल वही सजे 
साथ वही पुराने यार हो जाए।


चंद यारो को साथ बिठाकर, 
गीत आवारगी के जाता था।  
ये मेरी पुरानी तस्वीरें देखो, 
देखो की में कितना मुस्कुराता था। 

तुम प्यार छोड़ो, 
दोस्त ही बने रहो। 
सुना है प्यार बदल जाता है, 
लेकिन यार नहीं बदलता है।  

दोस्तों से मिले ज़माना हो गया, 
लगता है अब वो दोस्त बेगाना हो गया।  
काश फिर से दोस्ती की महफ़िल सजती, 
दोस्तों से बिछड़े ज़माना हो गया। 

सुन मेरे दोस्त, 
तेरे लिए जान दे भी सकते है 
और जान ले भी सकते है। 

ये दोस्ती नहीं आसान 
बस इतना समझलीजिये, 
बेज़्ज़ती का दरिया है 
और गालिया सुनते जाना है।

प्यार का तो पता नहीं पर 
खुदा ने दोस्त ऐसे दिए है, 
जो बेशक 
मोहब्बत को भी मात दे दे।  

मुझ पर दोस्तों का प्यार 
यही उधार रहने दो, 
बड़ा हसीन है ये क़र्ज़ 
मुझे कर्ज़दार रहने दो।  

ये भी जरूर पढ़े--

अंतिम शब्द - दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा क्योंकि ये आर्टिकल उनके लिए है जो अपने दोस्त को अपनी जान से बढ़कर मानते है। इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर  करे ताकि और लोग भी हमारी ये यारी दोस्ती की शायरी पढ़ सके।  हमें कमेंट करके भी बताये की ये शायरी आपको कैसी लगी और आगे किस तरह की शायरी चाहिए आप जो शायरी चाहेंगे हम आपको अगले आर्टिकल में वही शायरी देंगे। 

Wednesday, May 15, 2024

Best Funny Shayari In Hindi - हँसी की शायरी चुटकुले हिंदी में

Best Funny Shayari In Hindi - दोस्तों आज फिर हम हाज़िर है एक नए आर्टिकल के साथ जो बहुत ही मजेदार होने वाला है। आज हम आपके लिए बहुत ही अच्छी शायरी और चुटकुले लेकर आये है। जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे। 

Best Funny Shayari In Hindi - हँसी की शायरी चुटकुले हिंदी में


हंसने और हँसाने से हमें बहुत से फायदे मिलते है। हमें हमेशा हँसते और मुस्कुराते रहना चाहिए ताकि हमारे अंदर का जो तनाव, फ़िक्र, उदासी दूर  हो सके। आपने महसूस किया होगा की आप अगर उदास हो या किसी तनाव में गिरफ्त हो और उसी समय कोई हंसी की बात या वीडियो देख लो तो आप अपने दर्द को भूलकर हंसने लगते हो। 

हँसते रहने से हमारे शरीर में ऊर्जा बानी रहती है जिससे तमाम छोटे छोटे दुःख एवं दर्द गायब हो जाते है और हम अपने आपको किसी से कभी कमज़ोर मेहसूस नहीं करते। इसलिए हमें हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए। 

Best Funny Shayari In Hindi - हँसी की शायरी चुटकुले हिंदी में

तो चलिए अब बिना देर करते हुए हंसने और आपको हंसाने के लिए शुरू करते है अपनी Funny shayari का जबरदस्त Collection  वो भी हिंदी में। 

Funny Shayari In Hindi


अर्ज़ किया है,
हड्डी टूट जाए तो जुड़ नहीं पाती 
और पापा की पारी मोटी हो जाए तो उड़ नहीं पाती।

अर्ज़ किया है, हड्डी टूट जाए तो जुड़ नहीं पाती  और पापा की पारी मोटी हो जाए तो उड़ नहीं पाती।



हस्ती रहे, तू हस्ती रहे,
नए नए लड़कों को डँसती रहे। 

उसने जिस जिस जगह रखे कदम 
हमने वो ज़मीन चूम ली 
और वो बेवफा घर आकर कहती है 
आप का लड़का मिटटी खाता है। 

मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी,
हद तो जब वो गयी जब मेने देखा 
जनाब वो मेरा पांच रुपए वाला पेन भी ले गयी ।

तेरा प्यार पाने के लिए 
मैंने कितना इंतज़ार किया 
और उस इंतजार में न जाने 
कितनी लड़कियों से प्यार किया ।

काश तुझे लग जाए मोहब्बत की ठण्ड ,
और तू मांगे मुझे कम्बल की तरह ।

इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये 
किस कदर चोट खाये हुए है 
कल मारा था बाप ने उसके 
आज उसके भाई आये हुए है ।

दो बातो का हमेसा ध्यान रखना,
मुश्किल में घबराना नहीं, और शर्दियों में नहाना नहीं। 

चूले पर तवा 
और तवे पर रोटी 
मेरी वाली cute 
बाकि सब मोटी ।

इश्क़ में ख्याल बहुत है,
इश्क़ के चर्चे बहुत है 
सोचते है हम भी इश्क़ करले 
पर इश्क़ के खर्चे बहुत है।

लड़कियों से प्यार न करना,
क्योंकि ये दिखती है हीर की तरह 
लगती है खीर की तरह 
दिल में चुभती है तीर की तरह 
और छोड़ देती है फ़कीर की तरह।

तेरी दुनिया में कोई गम न हो 
तेरी खुशियां कभी काम न हो 
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे 
जो सनी लिओन से काम न हो।

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद 
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद 
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मेने खा लिए 
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।

मत ढूंढो मुझे दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है में यही हूँ में अपनी रजाई में।

लोहे को लोहा काटता है,
हीरे को हीरा काटता है 
तुम देखना एक दिन 
तुम्हे भी कुत्ता कटेगा।

Comedy Shayari


बीवी मेरी गुरु 
में शिष्य उसका कहलाता हूँ
सीखें है घर के काम उससे 
शान से में बतलाता हूँ । 

बीवी मेरी गुरु  में शिष्य उसका कहलाता हूँ सीखें है घर के काम उससे  शान से में बतलाता हूँ ।



आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी,
जैसे छोटे से दरवाज़े में भैंस फास गयी।

हीर रो रोकर रांझे से कह रही है,
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है।

चाँद से रौशनी ज्याद, 
और सितारों से काम निकले 
जब भी में तुझे देखु मेरी हंसी एकदम निकले ।

न इश्क़ करो झूठा 
न प्यार करो फ़र्ज़ी 
आगे नहीं बताऊंगा 
मेरा शेर मेरी मर्ज़ी ।

सब दुखो की एक दवाई,
हंसना सीख लो मेरे भाई।

ज़िन्दगी सफल करने के सिंपल से फंडे है, 
माँ की चप्पल और बापू के डंडे है।

ज़िन्दगी हर कदम एक जंग है,
जबतक आपकी बीवी आपके संग है।

अभी ज़िंदा हूँ तो बात कर लिया करो,
अगर मरने के बाद मेने बात करना शुरू की तो 
जनाब, तावीज़ बनवाते फिरोगे।

तुम मर्सीडीस सी महंगी, 
में छोटी सस्ती कार प्रिये 
तुम कलेक्टर मेरे गांव की 
में लड़का बेरोज़गार प्रिये  

पानी में चाय, चाय में शक्कर,
जल्दी बताओ, किसके साथ है आपका चक्कर।

कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती,
lockdown में की हुई chatting प्यार नहीं होती।

दिल नहीं चाहता तुम्हे कभी भी खोना,
पर क्या करें अब इस दिल से भी नहीं 
हो प् रहा था बाबू शोना का रंडी रोना।

बीवी घर की रानी है,
करती अपनी मनमानी है 
Shopping करवाओ खिल जाती है 
मन करो तो चीड़ जाती है।

में तेरा husband तू मेरी wife 
बस यही अफ़सोस तो रहेगा मुझे सारी Life  

जान ही चाहिए थी तो मांग लेत, 
यूँ बिना मेकअप मेरे सामने आने की क्या जरूरत थी। 

Beta - मम्मी में शादी में दहेज़ नहीं लूंगा 
Mummy- बेटा कोई तुझे लड़की न दे दहेज़ तो बहुत दूर की बात है।

किसी चाँद को अपना बनाने से पहले 
ये देख लें की कितने ग्रह उसके चक्कर लगते है। 

मुझे ज़िन्दगी रंग बिरंगी चाहिए थी,
भगवन ने गिरगिट जैसे लोग दे दिए ।

अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बोल  
डीजल नब्बे पेट्रोल सौ 
सौ में लगा धागा 
सिलेंडर उछल के भागा ।

प्यार तो हम भी कर लेते 
लेकिन मेरे दिल में ऐसा कुछ ख़ास नहीं हुआ 
ताजमहल तो हम भी बनवा लेते 
लेकिन जनाब लोन पास नहीं हुआ । 

अर्ज़ किया है इश्क़ के नशे में बेकाबू न बनना,
बाबा बन जाना पर किसी का बाबू न बनना।

हर उदास शक़्स का मसला इश्क़ नहीं होता,
कुछ लोगों के एग्जाम भी आ रहे होते है।

इन नागिनों ने डस लिया उनको भी,
जनाब, जो अपने दौर के माने हुए सपेरे थे।

सास ससुर सर्दी लगे, लुगाई लगे ज़ुकाम 
साला तो सर दर्द है, साली रहत बाम।


ये भी पढ़े --


अंतिम शब्द- उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये funny shayari का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा अगर वाक़ई आपको हमारे इस आर्टिकल की वजह से ज़रा सी भी हंसी आयी है। तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करे और हमें कमेंट करके जरूर बताये की आपको इसमें कोई कोनसी शायरी ज्यादा पसंद आयी। 

Popular Posts