Saturday, July 10, 2021

50 + Latest Attitude Shayari - In Hindi

 50 + Latest Attitude Shayari - हेलो दोस्तों तो आज फिरसे आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर आज भी हम कुछ Khatarnaak Attitude शायरी लेकर आये है जो आपको बेहद पसंद आयंगी| 

Latest Attitude Shayari


दोस्तों हम जब भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते है तो हम ये सोचते है की हम इतना Attitude में पोस्ट डाले की लोग देखकर जल जाए| हम चाहते है की हम ऐसी ऐटिटूड वाली शायरी इस्तेमाल करे अपनी पोस्ट में जो किसी ने न की हो| 

लेकिन आजके समय में सबसे unique शायरी ढूंढना बहुत मुश्किल हो चूका है क्योंकि आज हर इंसान सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा active हो गया है की कोई भी नई शायरी या कुछ भी नई Update आती है तो वो हर कही बहुत तेज़ी से फेल जाती है| 

आज हम आपके लिए बहुत ही अलग Attitude Shayari लेकर आये है जिसको use करके आप अपने दोस्तों या अपनी Ex को जला सकते हो और उसे भी अपना खतरनाक Attitude दिखा सकते है| इन Attitude वाली शायरी के ज़रिये आप उसको एक अलग तरीके से Message पहुंचा सकते हो की हम भी किसी से काम नहीं है| 

50 + Latest Attitude Shayari - In Hindi


मुद्दा ये नहीं की में किसी से बात नहीं करता
मसला ये है की मेरा मन ही नहीं अब!

अब याद वही रहेगा,
जो याद करेगा|  

मोहब्बत है चाय से, 
नफरत है लोगों की राय से! 

मेरी फितरत नहीं उन परिंदो से दोस्ती रखना ,
जिन्हे हर किसी के साथ उड़ने का शोक हो| 

2 Line Attitude Shayari 


हर वो आवाज़ दवा दो अपनी मेहनत से, 
जो कहे तुमसे नहीं होगा!

न झुके उनके इश्क़ में नहीं गवाही दी, 
हम सही थे लेकिन न कोई सफाई दी| 

हक़ हमेशा सर झुका कर नहीं, 
सर उठा कर माँगा जाता है| 

लक्ष्य तो उन मंज़िलो को छूने का है, 
जो लोगो के ज़ेहन में नामुमकिन लगते है|

ऐसे बनो की तुम नहीं 
वो तुम्हे खोने से डरे! 

तमाशा तो सच का होता है, 
झूट की तो तारीफ होती है| 

जो था वो रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं| 

अब में तेरा बदला किसी और से लूँगा 
जो मुझे चाहेगा में उसे छोड़ दूंगा! 

मुझे नहीं आती पतंगों सी चालाकियां, 
गले मिलकर गाला काट दू वो मांझा नहीं हूँ में!

सोच किसी है ईमान कैसा है, 
लफ्ज़ बता देते वही इंसान कैसा है| 

जरूरत हो तब याद कर लेना 
हम तुम्हारी तरह इग्नोर नहीं करेंगे! 

Facebook Attitude Shayari


ज़िद है मुझे अब उसके बगैर जीने की
वो शक़्स मिले भी तो मुझे अब नहीं चाहिए!


न किसी का दिल चाहिए, 
न ज़माने से कोई आस है| 
 अपनी gf से पप्पी दिलवादे, 
ऐसी दोस्त की तलाश है|   

सारे हिस्से में बट गया वक़्त उनका 
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने आये!

सच तो हम बहुत पहले से जानते थे 
बस देखना चाहते थे की लोग 
झूट कहा तक बोल सकते है !

कोशिश इतनी है की कोई 
नाराज़ न हो हमसे 
नज़र अंदाज़ करने वालो से 
नज़र हम भी नहीं मिलाते!

जिसने हमसे हमारा सुकून चीन है 
हम उसके लिए साँसे भी महंगी कर देंगे! 

में वो खुशनसीब इंसान हूँ,
जो मतलब पढ़ने पर याद आता है| 

बात दिल पर लग रही हो पर 
हंस के बात ताल देने का 
एक अलग Level का सबर है! 

सब मेरे हारने का इंतज़ार कर रहे थे 
कसम से जीतने का मज़ा 
तभी आया !

एक तो ये रात और सिगग्रेट का साथ 
तेरी झूटी मोहब्बत से लाख बेहतर है |

तू मोहब्बत नहीं
ज़िन्दगी है मेरी 
और लानत है 
ऐसी ज़िन्दगी पर ! 

में कभी भूलूंगा नहीं 
लोगों ने वक़्त देखकर अकेला छोड़ा था| 

एक बात याद रखना 
एक बहादुर की निगाह 
बुज़दिल की तलवार से ज्यादा 
खतरनाक होती है! 

उनसे कह दो 
में हारा नहीं हूँ 
तसल्ली न दो 
में बेचारा नहीं हूँ !

ये भी पढ़े --

तो दोस्तों कैसा लगा हमारा आजका ये आर्टिकल कमेंट करके ज़रूर बताये और हो सके तो आगे शेयर भी करदे ताकि और लोग भी हमारे इस shayari के collection को पढ़ सके|   

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts