Monday, May 20, 2024

Top 50+ Motivational Shayari In Hindi - मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Top 50+ Motivational Shayari In Hindi - ज़िन्दगी में बिना मोटिवेशन मिले इंसान का आगे बढ़ना बहुत ही मुश्किल है। क्योंकि ये बात एकदम सच है की अगर कोई हमें थोड़ा सा भी सहारा या हौसला दे तो हमारी हिम्मत उसके हौसले से दुगनी हो जाती है।

Top 50+ Motivational Shayari In Hindi - मोटिवेशनल शायरी हिंदी में



जब भी हम youtube या कोई Site वगेरा पर मोटिवेशन की कोई वीडियो या फोटो देखते है तो हमारे अंदर अपने लक्ष्य को पाने का जूनून एकदम से बढ़ जाता है। इसलिए कहा जाता है की इंसान को इंटरनेट पर गलत चीज़े न देखकर मोटिवेशन चीज़े देखना चाहिए जिससे उसका अपने लक्ष्ये को पाने का जूनून बरक़रार रहे और वो कभी हार न माने।  

वैसे ज्यादातर लोग मोटिवेशनल शायरी को पढ़ना बहुत पसंद करते है। इसलिए आज में आपके लिए motivational shayari in hindi, motivational status, motivate shayari, motivational quotes, junoon shayari, best motivational shayari, 50 motivational shayari in hindi ये सब शायरी लेकर आया हूँ जो आपको मोटीवेट करेंगी। 

Top 50+ Motivational Shayari In Hindi - मोटिवेशनल शायरी हिंदी में 

तो अब इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त करते हुए बढ़ते है अपनी इन बेस्ट मोटिवेशनल शायरियों की तरफ को। आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़े। 

Two Line Motivational Shayari 


अकेले चलना पढता है सपनो की राहो पर, 
यूँ ही नहीं मिल जाती मंज़िल चोराहो पर।  

मेहनत इतनी करो की किस्मत भी बोल उठे, 
लेले बेटा तेरा ही हक़ है। 

अंदाज़े से न नापिये किसी की हस्ती को, 
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते है।  

कहते है प्यार अँधा है, 
जनाब इसलिए ये धोखेबाज़ों का धंदा है।  

कामयाबी हाथों की लकीरो में नहीं, 
जनाब माथे के पसीने में होती है।  

सपना एक देखोगे मुश्किलें हज़ार आयंगी 
लेकिन वो मंज़र बड़ा खूबसूरत होगा, 
जब आपकी कामयाबी शोर मचाएगी।  

मजबूरियां हमेशा मजबूत बनाती है, 
और परेशानियां जीवन जीना सिखाती है।  

मायूस मत हो मेरे भाई तेरा वजूद छोटा नहीं है, 
और तू तो वह भी कर सकता है जो किसी ने सोचा नहीं है।  

जो डर गया वो मर गया, 
जिसने हिम्मत दिखाई वो कुछ कर गया। 

जो रातों को कोशिशों में गवा देते है, 
वही लोग सपनो की चिंगारी को हवा देते है।  

याद रखना ज़िन्दगी हर looser को, 
legend बनने का मौका जरूर देती है।  

रुकावट आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जनता, 
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो कभी हार नहीं मानता। 

Motivational Shayari In Hindi  


इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं, 
होंसलो की जरूरत होती है।  

ज़िन्दगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ, 
अगर वक़्त ख़राब है तो उसे बदलकर भी दिखाओ।  

हमारे सपने औकात से बड़े है, 
और उसे पाने के लिए हम ज़िद पर अड़े है। 

अपने किरदार से ही चमकता है इंसान, 
चरित्र को पवित्र करने का इत्र नहीं आता।  

अगर आप अपनी ज़िन्दगी में सुकून चाहते हो तो, 
अपने काम पर फोकस करे, लोगो की बातो पर नहीं। 

ज़िन्दगी साइंस की तरह होती है,
जितना एक्सपेरिमेंट करोगे उतना बेहतर रिजल्ट आएगा, 

लायेंगे वो वक़्त हम भी, 
जिससे देख ज़माना जलेगा हमसे।  

जनाब दुनिया दिलवालो की नहीं होती, 
बल्कि पैसो से भरे वॉलेट वाले की होती है।  

जिसने साथ दिया उसका साथ दो, 
परन्तु जिसने त्याग दिया उसे तुम भी त्याग दो।  

सही वक़्त पर करवा देंगे हदो का एहसास, 
कुछ तालाब खुद को समुन्द्र समझ बैठे है।  

ज़िन्दगी में तब तक भागते - भागते काम करो, 
जब तक सोते - सोते आप पैसा नहीं कमा रहे हो।  

जरूरत से ज्यादा आराम 
और हद से ज्यादा प्रेम, 
जनाब इंसान को अपाहिज बना देता है।  

हद में रहकर कभी कामयाबी नहीं मिलती, 
जीत के लिए हद पार करनी ही पढ़ती है।  

बेहतर से बेहतर की तलाश करो, 
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।  
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से, 
टूट जाए पत्त्थर ऐसा शीशा तलाश करो।  

जल्दी कामयाब हो जाओ मेरे दोस्त, 
क्योंकि लोग आपकी हैसियत देखकर आपको अहमियत देंगे। 

Top Motivational Shayari 


जब सपना देख लिया है तो फिर असफलता से क्यों डरते हो, 
जनाब असलफलता ही सफलता की पहली सीडी है।  

किताबों की अहमियत अपनी जगह है साहब, 
सबको वही याद रहता है जो वक़्त और लोग सिखाते है।  

शरीफ है हम लड़ते नहीं लेकिन, 
सारा ज़माना जनता है हम किसी के बाप से डरते नहीं।  

घायल तो यहाँ हर एक परिंदा है, 
मगर जो फिर से उड़ सका वही ज़िंदा है।  

सबको गिला है बहुत कम मिला है 
ज़रा सोचिये जितना आपको मिला है, 
उतना कितनो को नहीं मिला है।  

जो इंसान नियम बनाकर, 
आज का काम आज करेगा।  
वो इंसान एक दिन,
दुनिया पर राज़ करेगा।  

खुद के लिए भी सोचा करो जनाब 
क्योंकि हैसियत के इस दौर में, 
खैरियत कोई नहीं पूछता।  

गर्ल्स पर नहीं गोल्स पर फोकस करो,
क्योंकि  आज से पांच साल बाद कोई ये नहीं पूछेगा।  
की गर्लफ्रेंड है या नहीं, 
बल्कि ये पूछेगा की तू कमाता कितना है।  

Succes की सबसे ख़ास बात ये है की, 
ये मेहनती लोगो पर फ़िदा हो जाती है।  

उम्मीद कभी हमें छोड़कर नहीं जाती, 
जनाब जल्द बाजी में हम ही इसे छोड़ जाते है।  

Junoon Shayari 


इतना कामयाब तो जरूर बनो की जो 
आज तुम्हारा मज़ाक बना रहे है, 
वो कल शर्मिंदा हो जाए। 

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो, 
जिन्हे छत्त पर जाना है।  
मेरी मंज़िल तो आसमान है, 
रास्ता मुझे खुद बनाना है।  

जीतूंगा में खुद से ऐसा वादा करो, 
कोशिश हमेशा सबसे ज्यादा करो।  
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटे कभी, 
इतना मजबूत अपना इरादा करो।  

हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है, 
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं उनको भी करके दिखाना है।  

दुनिया में अगर कुछ छोड़ना हो,
तो दुसरो से उम्मीद करना छोड़ दो।  

किसी का example देने से अच्छा है की, 
तुम खुद किसी के example बनो।  

जब दर्द खुद को ही है सहना, 
तो किसी से क्या कहना।  

ज़िन्दगी की राहो में जो 
मुश्किलों से लड़ा है, 
सफलता की रेस में वही आगे खड़ा है।  

मेहनत का फल और समस्या का हल, 
देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है।  

नियत अच्छी और मेहनत सच्ची हो, 
तो कामयाबी जरूर मिलती है।  

याद रखना वक़्त दिखता तो नहीं, 
पर बहुत कुछ दिखा देता है। 

गलती उसी इंसान से होती है जो काम करता है, 
काम न करने वाले तो सिर्फ गलती ढूंढते फिरते है।  

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना हो तो, 
जनाब तरीके बदलो इरादे नहीं।  

अगर लोग आपको निचे गिराना चाहते है तो, 
इसका मतलब आप उनसे ऊपर है।  

ज़िन्दगी में अच्छे लोगो की तलाश मत करो, 
खुद इतने कामयाब बनो की लोग खुद तुम्हे तलाश करे।  


ये भी पढ़े --


अंतिम शब्द - तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की हमारी इन सभी शायरी ने आपको बहुत ही ज्यादा मोटीवेट किया होगा। क्योंकि इस आर्टिकल में हमने एकदम चुनी हुई शायरी add की है ताकि हमारी ये शायरी आपको बेहद पसंद आये। हमें कमेंट करके जरूर बताये की आपको ये आर्टिकल कैसा लगा और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे। 

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts