Tuesday, August 2, 2022

Raksha Bandhan Shayari, Quotes, Wishes - रक्षा बंधन पर शायरी हिंदी में

Raksha Bandhan Shayari, Quotes, Wishes - In Hindi - दोस्तों आपको तो पता ही होगा की हमारा सबसे प्यारा festival आने वाला है| जिसको हम बहुत ही अच्छे से celebrate करते है जिससे हम भाई बहन का प्यार दिखा सके| 

Raksha Bandhan Shayari, Quotes, Wishes - हिंदी में
    ये Festival प्यार का प्यार मोहब्बत का प्रतीक है ये भाई - बहन के लिए सबसे बड़ा त्यौहार मन जाता है इसमें बहन अपने भाई को राखी बांधकर अपने भाई के लिए उसकी लम्बी उम्र और खुश रहने की दुआ मांगती है | और फिर भाई अपनी बहन को कुछ उपहार देकर उसकी रक्षा का वादा करता है| 

दोस्तों  में आपके लिए पहले से ही  Best Raksha Bandhan Shayari, Quotes, Wishes का Collection लाया हूँ जो आपको बहुत पसंद आएगा हमारी ये शायरी आप अपने भाई बहन के साथ Social Media वगेरा पर Share करके Wish भी कर सकते हो| 

Raksha Bandhan Shayari, Quotes, Wishes In Hindi 


रक्षा के इस बंधन की बात निराली है 
फितरत से जले, 
तूफ़ान कब रोक सका चिरागो को 
बंधन में जो बंद गए, 
सलाम है उन धागो को !

कोई कैसे बयां कर पाए, 
उस अनमोल रिश्ते को 
जो हाथ पर एक धागा बांधने से, 
बयां हो जाता है |

हमेशा भाई की खुशियां, 
जिसके लिए एहम होती है
वो कोई और नहीं, 
बस एक बहन होती है

दो घरो के आंगन का फूल है वो, 
खुसबू अपने प्यार की दोनों में बाटती है
मेरी दीदी मायके काम आती है, 
मगर ससुराल से आज भी मुझे उतना ही डाटती है |

Raksha Bandhan Wishes 


किसी के ज़ख्म पर चाहत से पट्टी कौन बंधेगा 
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बंधेगा !

कुछ रिश्तो में वादे अच्छे नहीं लगते 
दिलो के बीच में धागे अच्छे नहीं लगते! 

हर दूरी से बड़ी है वो डोरी, 
जिसे राखी कहते है

जब मम्मी और पापा नहीं समझते, 
पर एक बहन जरूर समझ जाती है

रक्षा बंधन की सुभकामनाएँ 
उन भाइयो को भी जो
दूसरे की बहन को इज़्ज़त देते है! 

Raksha Bandhan Quotes 


तोड़े से भी न टूटे, 
ये ऐसा मन बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया, 
कहती रक्षाबंधन है |

चन्दन का टीका रेशम का धागा, 
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहन का प्यार, 
मुबारक हो आप सबको रक्षाबंधन का त्यौहार|

मेरी प्यारी बहन तुम जल्दी से घर आना 
और मेरे लिए सुन्दर सी राखी लाना !

खुश किस्मत होती है वो बहन 
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, 
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मानाना, 
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

Raksha Bandhan Shayari In Hindi 


भाई बहन के लिए प्रेम की सौगात है, 
रक्षा बंधन के त्यौहार की कुछ अलग ही बात है| 

बहन उसे लगती परी
भाई उसे लगता फरिश्ता है, 
भाई बहन का कुछ 
ऐसा ही रिश्ता है| 

इतनी ताकतवर होती है,
एक कच्चे धागे की डोर| 
की राखी कर देती है, 
सभी गिले शिकवे दूर| 

राखी का त्यौहार खुशियों की बौछार 
एक धागे में बहन का Unlimited प्यार! 

तू मुझसे कभी नाराज़ न होना
दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना! 

जान कहने वाली Girlfriend हो या न हो, 
पर Oye पागल कहने वाली बहन जरूर होना चाहिए| 

जितना अपनी बहन के बारे में सुन सको, 
उतना ही किसी की बहन के बारे में बोलना | 

तो दोस्तों कैसा लगा हमारा ये Raksha Bandhan की शायरी का Collection मुझे तो पूरी उम्मीद  है की आपको ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा पीछे आर्टिकल में हमने Islamic Festival के बारे में article लिखा था वो भी काफी पसंद आया था लोगो को| 

ये भी पढ़े --

Raksha Bandhan की ये शायरी आप यहाँ से copy करके अपने relatives के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी हमारा ये Raksha Bandhan shayari, RakshBandhan 2022, Raksha bandhan quotes, Raksha bandhan wishes, Raksha Bandhan Date की बेस्ट शायरी को पढ़ सके| 

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts