Janmashtami Shayari, Wishes, Quotes | जन्माष्टमी शायरी हिंदी में जन्माष्टमी एक ऐसा पर्व है जिसको सभी हिन्दू बहुत धूम धाम से मनाते है| इस दिन भगवान् श्री कृष्ण का जनम हुआ था इसलिए ये त्यौहार कृष्णा का जनम दिवस सेलिब्रेट करने के लिए हर साल बहुत ज़ोरो शोर से मनाया जाता है|
ये त्यौहार मथुरा में सबसे बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है| इसपर लोग कृष्णा को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते है और जन्माष्टमी हिन्दू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार के रूप में मनाया जाता है| और आज जन्माष्टमी के मौके पर हम आपके लिए janmashtami 2022, janmashtami shayari in hindi, janmashtami status, janmashtami 2022 shayari, Krishna Janmashtami Shayari , Kanhaiya Status, janmashtami special shayari, janmashtami par shayari लेकर आये है|
वैसे मेने इस त्यौहार के बारे में एक बात और सुनी है की ऐसा कहा जाता है की श्री कृष्णा का जनम होता है तो वो अपनी मुट्ठी में ठण्ड को आकर्षित करके लाते है| वैसे ज्यादातर लोग इसमें विशवास भी करते है और कुछ नहीं भी करते है|
और लोगों के ऐसा मन्ना है की इसदिन ख़ास करके बारिश भी होती है और मेने भी कई बार जन्मास्टमी के मौके पर बर्षा होते हुए देखि है|
दोस्तों आप हमारी इन शायरी को Facebook, Whatsapp, Instagram इत्यादि पर अपने Relatives और दोस्त वगेरा को भी शेयर कर सकते हो।
Janmashtami Shayari, Wishes, Quotes | जन्माष्टमी शायरी हिंदी में
तो दोस्तों बिना देरी करते हुए अब शुरू करते है।
Janmashtami Shayari In Hindi
गली गली में रंग,
उड़ाते जैसे गवालो की टोली।
प्रेम रंगो से रंग दो सबको,
खेलो कनहईया की होली।
मोह माया हटकर दूर,
करलो थोड़ा ध्यान।
हरी के चरणों में ध्यान लगा ,
हो जायगा सबका कल्याण।
.... राधे - राधे।।
तुम्हारी ज़िद है दिल दुखाने की,
और हमारी भी ज़िद है तुम्हे दुल्हन बनाने की।
मेरी आँखों से आकर तू मन में बसना,
तेरे आसरे से कान्हा मुझे आसरा रहेगा।
आँखे भी बोलती है मोहब्बत की भाषा ,
एक बार दिल कान्हा से लगा कर तो देखो।
गोपियाँ तो आज भी पट जांयँगी,
पर मुझे तो अपनी रूठी हुई राधा चाहिए।
फिर कैसी बाधा है,
जब साँसों में श्री कृष्णा
और धड़कन में राधा है।
कभी राधा दीवानी कभी मीरा दीवानी ,
तू कन्हैय्या आखिर किस किसको पागल करेगा।
जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है,
मेरा दिल हर जगह राधा - कृष्णा को ही पाता है।
मुदद्दते बीत चली उसे देखे हुए,
मेरे ख्वाबो का आशियाँ अब सुना हो गया।
बेवजह यही मुस्करा देता हूँ ,
अब तुम ही बताओ कान्हा इसे क्या कहते है।
Krishna Shayari
मेरा आज भी तू ,
मेरा कल भी तू
और मेरी मुश्किल का हल भी तू
राधे - राधे ,,
कृष्णा के आने में देर नहीं ,
बस पुकार दिल से हो।
राधा कृष्णा की प्रेम कहानी कभी अधूरी नहीं रही ,
वो हमेशा साथ रहे उनमे कभी कोई दूरी नहीं रही।
है कान्हा तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी है मेरे लिए।
एक माटी का दीपक भी रात भर अँधेरे से लड़ता है,
फिर तू तो कृष्णा भक्त है मुश्किलों से क्यों डरता है।
तुम महक बनकर मिल जाओ हवाओं में कहीं,
हम सांस लेकर दिल में उतार लेंगे तुमको।
मोहब्बत हमारी यूँ मात खा गयी,
दोनों राज़ी हुए तो जात आ गयी।
न टूटने वाली बाधा बनोगी,
जन्माष्टमी पर मेरी राधा बनोगी।
प्यार में कितनी बाधा देखि,
फिर भी श्री कृष्णा के साथ राधा देखि।
Janmashtami Wishes
एक अधूरी कहानी हूँ में,
अपने कान्हा की दीवानी हूँ में।
राधा के सच्चे प्रेम का ये इनाम है ,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
क्या जादू था तेरी बांसुरी की धुन में,
गोपियाँ दौड़ी चली आती थी मधुबन में।
जो टूटे न में उसके लिए वो बाधा थी ,
कृष्णा था वो मेरा
और में उसकी राधा थी।
मीरा भी उसकी ,
और उसकी है राधा।
बसा है मुरलीवाला,
दोनों में आधा आधा।
सुनहरी है धरती ,
नीला है अम्बर।
कड कड में बस्ते ,
मेरे प्रिये पीताम्बर।
सबकी मोहब्बत सीता राम सी नहीं,
कुछ रिश्ते राधा कृष्णा वाले भी है।
सावले रंग की बस इतनी सी कहानी है ,
क्या राधा क्या मीरा
इसकी तो पूरी दुनिया दीवानी है।
मीरा ने विष को पिया,
कृष्णा से ऐसी यारी थी।
विष भी अमृत हो गया ,
कृष्णा को मीरा प्यारी थी।
तो दोस्तों ये था हमारा जनमाष्टमी की कुछ स्पेशल शायरी का Collection उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा।
ये भी पढ़े --
अंतिम शब्द - कामना करता हूँ आप पर और आपके परिवार पर श्री कृष्णा की कृपा बानी रहे आप चाहे तो हमारी इन शायरी को शेयर करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जनमाष्टमी की सुभकामनाये दे सकते हो और आर्टिकल अच्छा लगा हो या कुछ भी पूछना हो तो आप कमेंट करके अपनी बात लिख सकते हो हमें ख़ुशी होगी।
0 comments:
Post a Comment