50 + Best Caption For Instagram - In Hindi - हेलो दोस्तों जैसा की आप जानते है की आजके टाइम में सबसे ज्यादा जो अप्प चलाया जा रहा है वो है Instagram क्योंकि आपने देखा होगा की इंस्टाग्राम ने जबसे अपना Reel वाला Feauture ऐड किया है तबसे तो सब लोग ज्यादातर Insta ही चला रहे|
दोस्तों पहले जब टिकटोक चलता था तो सबसे ज्यादा टिकटोक चलता था लेकिन जब से भारत सरकार ने टिकटोक ban किया है और Ban होने के बाद Insta ने अपना खुद का वीडियो बनाने का Feature ऐड कर दिया ताकि सब लोग इसपर आ जाए और अब लोगो को Instagram की इतनी लत लग गयी है की अब इंसान इंस्टा के अलावा कुछ चलना ही नहीं चाहता क्योंकि Instagram ऐसा अप्प है की इसमें सभी फीचर ऐड हो चुके है एक ही अप्प में इतने सारे फोटुरे है इसलिए ये अप्प मुझे भी सबसे अच्छा लगता है |
Instagram का इतना क्रेज हो चूका है की इसपर लोग जब भी अपने फोटो वगेरा अपलोड करते है तो पोस्ट के लिए Insta Caption की जरूरत पढ़ती है जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है|
मेने देखा है की जब हम Instagram पर post डालते है तो उसमे हम ये सोचते है की हमारी पोस्ट की Caption ऐसी हो की सबको पसंद आये लेकिन ऐसे Unique Caption ढूंढना बहुत मुश्किल होता है इसलिए आज में आप सब के लिए सबसे अलग Caption लाया हूँ आप हमारी इन Instagram Caption को अपनी पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते हो|
Best Caption For Instagram
जरूरत जिन्हे दिमाग की हो,
उन्हें दिल मत दे देना ||
पुछा जो हमने किसी और के होने लगे हो क्या,
वो मुस्कुरा कर बोले पहले तुम्हारे थे क्या|||
में अगर सब कुछ हूँ तो बात करो,
अगर विकप्ल हूँ तो माफ़ करो||
इत्तेफ़ाक़ से ही सही रंग सबने दिखाए है,
चेहरे सबने बदले है सब सामने आये है||||
मसला ये नहीं की इश्क़ है तुमसे
सिर्फ तुमसे इश्क़ है ये मसला है |||
गीता और क़ुरआन को कभी लड़ते नहीं देखा,
जो लड़ते है इनके लिए उन्हें कभी पढ़ते हुए नहीं देखा||
रंग देखने को तब मिलते है बड़े नसीब से,
जब गुज़ारना पढता है किसी के बेहद करीब से||
कहाँ अब पहले वाली यारियां है,
सबके सर पर ज़िम्मेदारियाँ है||
दिल की ज़िद हो तुम वरना,
इन आँखों ने कई चेहरे देखे है|
खेल गयी थी जो मेरे जज़्बात से,
गुलाब जामुन चुरा लाया हूँ उसकी बारात से|
Instagram Caption In Hindi
बेवजह नहीं रोता कोई इश्क़ में
जिसे खुद से बढ़कर चाहो वो रुलाता जरूर है||
गालिया देना अच्छी बात नहीं है
पर हम लड़के है हर बात पर रो नहीं सकते|||
मिलने को तो हर शक़्स अहतराम से मिला,
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला||
जाने वाले कमिया देखते है
और निभाने वाले क़ाबिलियत |
वकील बानी बैठी है नासपीटी
बात बात पर मोहब्बत का सबूत मांगती है||
बड़ा आदमी अगर बनना हो,
तो छोटी हरकते मत करना ||
ले डूबेगी तुम्हे
हमसे बेहतर की तलाश|||
मेरी पसंद औरो से थोड़ी अलग है,
मुझे झुमके वाली से ज्यादा चश्मे वाली पसंद है|||
में सीधा साधा पीपल सा
तुम उसपर लटकी चुड़ैल प्रिये||
कौन कहता है सच्चा प्यार करने वाले झूट नहीं बोलते
ज़रा खैरियत तो पूछ कर देखो जनाब||
Best Caption For Instagram
ये जो लोग हमें निचे गिराने लगे है
रिश्ते में सब हमारे सगे है||
ये इश्क़ और चाय दोनों का अजीब रिश्ता है
एक को बनाना पढता है और दूसरे को मानना||
एक बार ही बहकती है नज़रे जनाब,
इश्क़ 100 बार नहीं होता||
लड़का है इज़्ज़त करो
सुना है कभी |||
दुसरो को कब तक मानते रहोगे,
कभी खुद से भी पूछो हाल कैसा है ||
सभी को खलता है मेरा मशहूर होना,
गुनाह है क्या अपने पैरों पे खड़ा होना ||
उसने कहा क्या पसंद है तुम्हे
में बहुत देर तक उसे ही देखता रहा||
अरे तुम क़ुबूल तो करो मेरा इश्क़
में चोटी बनाना जल्दी सीख लूंगा||
वफादारी मिलेगी हर रिश्ते में
जब बात होंटो से नहीं नोटों से होगी||
Hindi Caption
सुना है चुप छुपकर रोते है वो
उनसे कहना हँसते हम भी नहीं है
प्रेम में पढ़े लड़को का सबसे बड़ा दुश्मन
लड़की का Best Friend होता है||
मिटटी के बने इंसान
साहब
आज फ़िल्टर खूबसूरती पर गुरूर करते है|||
लोग उम्र पूछते है जन्मदिन पर,
पर पूछने तो तजुर्बे चाहिए||
वक़्त के साथ बदलना सीख लिया हमने,
ज़ख्म जैसे भी हो हंसना सीख लिया हमने||
काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह,
और में नज़र अंदाज़ करू तुझे तेरी तरह||
शोक जो रखते थे हमको इग्नोर करने का,
वो भी तरस गए है अब हमसे बात करने को||
याद नहीं करोगे तो भुलाये ही जाओगे,
हमारी याददाश्त भी कमज़ोर है||
अगर कोई अपना हो तो आयने जैसा हो
रोये भी साथ और हसे भी साथ||
जो तुम्हे इबादत से भी न मिला
सोचो तुमने कितना गलत इंसान चुना था||
मान जा न यार 4 दिन की ज़िन्दगी है,
और तू 3 दिन से नाराज़ है||
शुरुआत तो सब अच्छी ही करते है
मसला तो सारा आखिर तक साथ रहने का है||
नाराज़ होते तो उनकी अहमियत बढ़ जाती
हमने उन्हें माफ़ करके शर्मिंदा कर दिया||
सब खरीदा जा सकता है,
बस जेब भरी चाहिए||
तेरे नखरो से बेहतर तो गाडित की किताब थी
देर से ही सही कुछ समझ तो आता था||
इश्क़ मोहब्बत सब एक बला है,
अदरक वाली चाय पियो उसी में भला है|
लगता था उनसे बिछड़ेंगे तो मर जायँगे,
कमाल का बहम था साहब,बुखार तक नहीं आया||
नादानियाँ कर मुझसे मेरी हैरानियाँ न पूछ,
साथ मुस्कुरा ज़िन्दगी मेरी परेशानिया न पूछ||
रात को धड़कन जब तक ज़ारी रहती है,
सोते नहीं हम ज़िम्मेदारी रहती है||
मोहब्बत तो एक तरफ़ा ही होती है,
जो दो तरफा हो उसे किस्मत कहते है||
राम तुम्हारे युग का रावण अच्छा था
दस चेहरे रखता था||
मत देख ऐ हसीना मुझे हस्ते हस्ते
मेरे दोस्त बड़े नालायक है भाभी जी नमस्ते||
ज़िन्दगी ने एक बात तो सीखा दी
की हम किसी क लिए हमेशा ख़ास नहीं रह सकते||
ये भी पढ़े-
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा Instagram Captions का Collection कमेंट करके जरूर बताये वैसे तो मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल बहुत ज्यादा पसंद आया होगा क्योंकि इसमें हमने चुने हुए Captions ऐड किये है|
दोस्तों आपको इनमे से जो भी कैप्शन पसंद आया हो कमेंट करके जरूर बताये ताकि अच्छे से अच्छे आर्टिकल ला सके आपकी कमेंट से हमें बहुत मोटिवेशन मिलेगी|
0 comments:
Post a Comment