Alone Shayari, Status In Hindi | अकेलेपन पर शायरी - दोस्तों लाइफ में बहुत से ऐसे पल आते हैं जिनमे हम अपने आप को बहुत ही अकेला महसूस करते है। क्योंकि उस समय हमे ऐसा लगता है की शायद इस दुनिया में हमारा साथ देने वाला कोई भी नहीं है। और हम खुद को एक हारा हुआ और थका हुआ मानते है। क्योंकि आज के ज़माने में ज्यादातर लोग झूटो के साथ ही खुश रहते है। और उनकी ही बात पर मज़े आते है उन्हें लेकिन अगर इंसान सच बोलता है तो लोगो को बहुत ही कड़वी लगती है। इसलिए लोग सच्चे लोगो का साथ ज्यादा नहीं देते।
प्यार में धोका खाये लोग और अपने घर से दूर रहने वाले लोग ही जाने की अकेलापन क्या होता है। जब हम किसी इंसान से प्यार करते है या उससे ज्यादा लगाव हो जाता है तो अगर वो शक़्स हमसे दूर हो और हमें उसकी याद बेहिसाब आ रही हो तो आपको लगेगा की काश वो इंसान मेरे पास होता और आप उसकी कमी महसूस करेंगे तो आप खुद को बहुत तनहा पायंगे।
इसलिए आज में आपके लिए alone shayari in hindi, alone shayari 2 line, alone shayari hindi text, alone shayari, tanhai shayari, akelepann ki shayari, akelepan par shayari, alone status, tanhai status, akelepan par status शायरी लेकर आया हूँ जो आपको बेहद पसंद आने वाली है।
Alone Shayari, Status In Hindi | अकेलेपन पर शायरी
लगता है दुनिया में अब सारे रिश्ते कच्चे है,
जनाब, हमें तनहा ही रहने दो हम तनहा ही अच्छे है।
बेईमानी भी तो तूने ही सिखाई है,
तू पहली चीज़ है जो मेने माँ से छुपाई है।
क्या खाक तरक्की की है इस दुनिया ने,
इश्क़ के मरीज़ तो आज भी लाइलाज बैठे है।
मोहब्बत तो एक एहसास है,
जिससे हो जाए बस वही ख़ास है।
ख्वाहिश है की मुझे कांच की तरह तोड़े कोई,
इश्क़ करे मुझे और तनहा छोड़े कोई।
आँखों को भी पता न चलने दिया,
जनाब इतनी ख़ामोशी से रोया है मेरा दिल।
अब खुद ही संभल गया हूँ में,
उसकी यादों से जो निकल गया हूँ में।
मुद्दतो बाद पुछा उसने अब कहाँ रहते हो,
मेने कहा अपनी औकात में।
इश्क़ तो हमेशा खूबसूरत ही रहता है,
दाग तो साली ख्वाहिशे लगाती है।
कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया,
रात निकली तो हर बात पे रोना आया।
Alone Shayari Two Line
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो ज़िन्दगी में सही फैसले को चुनता है।
आपका किरदार ही आपकी पहचान है,
वरना एक नाम के लाखो इंसान है।
कुछ यूँ बीती है सन्नाटो में रातें मेरी,
में ही बैठ कर सुनता रहा बाते मेरी।
वक़्त तो लगेगा पर यकीन करो,
बहुत सुकून सा मिलता है इस अकेलेपन में।
एक सेब, दो केले,
इस संसार में हम अकेले .
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ कहाँ से गुज़रे,
अकेले नज़र आये हम जहाँ जहाँ से गुज़रे।
क्या फ़र्क़ पढता है हम कैसे है,
जिसकी जैसी सोच है उसके लिए वैसे है।
में भी क्या कमाल करता हूँ,
जनाब एक बेवफा से प्यार करता हूँ।
Alone Status In Hindi
बस यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने,
की इलज़ाम झूठे ही सही पर लगाए तो तुमने थे न।
खड़ा हूँ खुद के साथ,
पसंद नहीं अब मुझे मतलब का हाथ।
तुझे देखने के सो बहाने थे,
हाय वो भी क्या ज़माने थे।
मुझे उसकी फिक्र थी,
और उसे दुनिया की।
ज़िन्दगी का सबसे पहला थप्पड़ ,
मुझे मेरी उम्मीद ने मारा है।
मतलबी रिश्तों से,
अकेलापन बेहतर है।
प्यार करो तो दिल रोता है,
और यार शादी करो तो बच्चे।
मेने अपनी बात किसी से शेयर नहीं की,
क्योंकि कभी किसी ने मेरी केयर नहीं की।
काफी ज्यादा अकेला हूँ,
लेकिन अकेला ही काफी हूँ।
Akelapan Par Shayari
जिससे वफ़ा करी वो बेवफा हो गयी,
मेरी ज़िन्दगी मुझसे खफा हो गयी।
उसने भरी महफ़िल में मुझे बुरा कहा,
मेने उसे भला कहा तो खफा हो गयी।
अब मेरे पास ख़ुशी नहीं,
सिर्फ गम ही गम है।
अब मेरे पास लोगों की भीड़ नहीं,
अब सिर्फ मेरा अकेलापन है।
में हर रोज़ अपने अकेलेपन से जूझता हूँ,
ये दुनिया मुझे समझ नहीं पा रही दुनिया को
बस खुद से यही सवाल पूछता हूँ।
चल हो गया फैसला,
कुछ कहना ही नहीं।
तू जी ले मेरे बगैर,
मुझे जीना ही नहीं।
जुबान कड़वी है लेकिन,
दिल साफ़ रखता हूँ।
कौन कब बदल गया,
सब हिसाब रखता हूँ।
गलत जगह सम्मान दे दिया,
व्यर्थ गया हमारा प्यार
हीरे की कीमत क्या जाने कचरे के ठेकेदार।
इस दुनिया की कश्ती में,
ज़िन्दगी दो पल की हस्ती है।
कभी ये रोती है,
कभी ये हस्ती है।
गिरना अच्छा है साहब औकात पता लगती है,
मुश्किल वक़्त में हाथ थामने वाला कौन है
ये बात पता चलती है।
सेह नहीं पा रहा हूँ तुझसे ये जुदाई,
सांस थम गयी जब बात तेरी आयी।
वीरानियों सी छाई है तन्हाई,
आँख भर आयी मेरी जब याद तेरी आयी।
ये भी पढ़े--
अंतिम शब्द - तो दोस्तों कैसा लगा आजका हमारा ये तन्हाई के लिए ये शायरी का कलेक्शन हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करने की कोशिश करे ताकि हमारा ये आर्टिकल और लोगो तक भी पहुँच सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे पढ़े।
0 comments:
Post a Comment