Monday, July 18, 2022

Romantic Shayari, Quotes | रोमांटिक शायरी हिंदी में

Romantic Shayari, Quotes | रोमांटिक शायरी हिंदी में - इस आर्टिकल में आपको romantic shayari in hindi, romantic shayari for husband, romantic shayari for gf, hindi romantic shayari, romantic lines in hindi, new romantic shayari, romantic status आदि पढ़ने को मिलेंगे। 

Romantic Shayari, Quotes In Hindi


अगर आप अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक शायरी ढून्ढ रहे तो में आज आपके लिए Romantic Shayari का सबसे बेस्ट कलेक्शन लेकर आया हूँ जो आपके पार्टनर को इम्प्रेस करने में आपकी मदद करेगा। 

अक्सर देखा जाता है की हम अगर किसी से प्यार करे तो उसके लिए मैं मन में बहुत सी भावनाये पैदा होने लगती है। और भावनाओ को बयां करने के लिए हमारे पास सबसे अच्छा तरीका है की हम शायरी के ज़रिये अपने पार्टनर को हमारी फीलिंग शेयर कर सकते है। 

Romantic Shayari, Quotes | रोमांटिक शायरी हिंदी में 

वो जो सोती है अकेली रात में, 
कभी तो सोयेगी मेरे साथ में।

पगली निगाहों को ज़रा झुका लो, 
यार हमारे मज़हब में नशा हराम है। 

जब इश्क़ की बीमारी लगती है, 
तो बिना मेकअप वाली भी प्यारी लगती है।    

दूर हो या पास हो, 
तम मेरे लिए हमेशा ख़ास हो।  

प्यार तो सब करते है, 
आओ हम शादी करते है।  

सच्ची मोहब्बत तन नहीं, 
मन देखकर की जाती है।  

मेरी एक ही जान है, 
वो भी पगली बहुत शैतान है।  

अगर जो चाहा है वो नहीं मिला तो, 
एक बार जो मिला है उसे चाह कर देखो।  

अजीब सिलसिला है दोस्ती का साहब, 
कुछ दूर चला फिर इश्क़ में बदल गया।  

हम तेरी महकती ज़ुल्फो में खो गए, 
हम हमेशा के लिए आपके हो गए।

2 Line Romantic Shayari  


कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा, 
जितना हम पागल है तेरे लिए।    

तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए हमें, 
जन्मो की थकान है लम्हो में कहा उतरती है।   

कोई मरहम नहीं चाहिए जख्म मिटने के लिए, 
एक तेरा मैसेज ही काफी है मेरा ठीक हो जाने के लिए।  

पता नहीं यार हम कब जान पाएंगे, 
की लिपिस्टिक कड़वी होती है या मीठी।  

और कुछ नहीं आता क्या तुम्हे, 
पागल जब देखो याद आते रहते हो।  

मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम, 
मेरी जान सच में लाजवाब हो तुम।  

एक लड़का सिर्फ उसी लड़की से डरता है, 
जिससे वो सच्चा प्यार करता है।  

चाँद भी वहीँ है, वही है सितारे, 
तेरे बाद फीके फीके लगते है सारे के सारे।  

मोहब्बत तो बहुत छोटा सा लफ्ज़ है, 
मेरी तो जान बस्ती है पगली तुझमे।  

हर एक रिलेशनशिप की शुरुआत, 
Replied to your Story से होती है।  

Romantic Love Shayari 


आज हम है कल हमारी यादें होंगी, 
जब हम न होंगे तब हमारी बाते होंगी।  

सुबह से शाम रहता है ऑफिस का काम, 
मिलता नहीं वक़्त पीने तेरे होंठो का जाम।  

मोहब्बत का तरीका सबसे जुदा रखा है, 
ज़िक्र हर बात में तेरा मगर नाम छुपा रखा है।  

एक आदत सी लग गयी है मुझे, 
तुम्हे हर पल याद करने की।  

तुम्हारी हसी में ही मेरी मुस्कान है, 
तुम्हारी धड़कन में ही मेरी जान है।  

तलब ये है की तुम मिल जाओ,
हसरत ये है की उम्र भर के लिए।  

शायरी कोई खेल नहीं जनाब, 
जल जाती है जवानियाँ लफ्ज़ो की आग में।     

मेरे लिए मेरी जान हो तुम, 
इसलिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम।   

कुछ तो बात है उसमे ग़ज़ल जैसी, 
जो भी उसको देखता है शायर बन जाता है।  

हर दिन हर वक़्त तेरा ही ख्याल आता है,
न जाने कौन से कर्ज़े की क़िस्त हो तुम।  

कपडे  उतारने की इस परंपरा में, 
तुम्हे एक दुपट्टा गिफ्ट में देना है।  

महफ़िल में रुकने का ये बहाना चाहिए था, 
जिसके लिए रुके हम उसे आना चाहिए था। 

बहुत शिकायत आती है तुम्हारे घर से, 
पगली सोते हुए मेरा नाम न लिया करो।  

लोग आज कल मेरी ख़ुशी का राज़ पूछते है, 
मेरी जान इजाज़त हो तो तुम्हारा नाम बता दूँ।  

मुझे तुम अपनी किताब का कवर बना लो,
बहुत हो चुकी दोस्ती अब लवर बना लो।  

किसी से दिल लग जाए वो मोहब्बत नहीं, 
किसी की बगैर दिल न लगे वो मोहब्बत है।  

मुस्कुराना कोनसा मुश्किल काम है, 
बस तुम्हे सोचना ही तो पढता है।  

तुम्हारी पतली कमर पर साडी बाँधु ऐसे, 
कोई इंजीनियर नदी पर पुल बांधता हो जैसे। 

Romantic Shayari In Hindi  


में अगर बिस्कुट हूँ, 
तुम हो उसकी क्रीम।  
आओ साथ में मिलकर, 
पूरा करे अपना ड्रीम।  


अपना तो यही उसूल है 
जब तू क़ुबूल है  
तो तेरा सब कुछ क़ुबूल है। 

मेरी आँखों से आँखे मिलाओ तो जानू, 
होंटो को हमारे होंठो से मिलाओ तो जानू। 
अक्सर कहते हो करते हो सच्ची मोहब्बत, 
कभी हम रूठे तो आप मनाओ तो जानू। 

किसी बहाने से ही सही, 
तेरी दीड हो जाए। 
देख कर अपने चाँद को, 
मेरे भी ईद हो जाए। 

में चाहता हूँ जब जब मेरी आँख खुले, 
सामने बस तुम्हारा ही चेहरा हो। 
तुम्हारा ये दिल सिर्फ मेरे लिए धड़के, 
और इस दिल पे मेरा ही पहरा हो।

मेरी ज़िन्दगी का एहसास तो होना ही था, 
तुम्हे मेरे पास, बहुत पास तो होना ही था।  
ये ज़िन्दगी आम मगर कब तक,
तुमसे मिकार इसे ख़ास तो होना ही था।

तुम जान हो मेरी, 
इसमें कोई शक नहीं।  
तेरे अलावा मुझपर, 
किसी और का हक़ नहीं।  

कोफ़ी बहुत पसंद थी उसे, 
पर चाय पिने लगी थी।  
मेरे इश्क़ के लिए वो, 
कुछ इस तरह जीने लगी थी। 


तेरे दिल में मुझे ऐसी उम्र कैद मिले 
थक जाए सारे वकील 
मुझे ज़मानत न मिले।'

कभी तुम्हारी याद आती है, 
कभी तुम्हारे ख्वाब आते है।  
मुझे सताने के तरीके तो, 
तुम्हे बेहिसाब आते है।

लाख कोशिशे की फिर भी,
अधूरी इस दिल की फरमाइश रह गयी।  
तुम्हे अपनी बाइक पर बैठाकर, 
पूरा शहर घूमने की ख्वाहिश रह गयी। 

ये भी पढ़े--


अंतिम शब्द - आशा करता हूँ की आपको हमारा ये Romantic Shayari का कलेक्शन बेहद पसंद आया होगा क्योंकि इसमें हमने सिर्फ अच्छी अच्छी शायरी को ही लिखा है। हमें कमेंट करके जरूर बताये और हमारा ये आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। 

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts