Friendship Shayari, Quotes In Hindi - दोस्ती पर शायरी हिंदी में - लाइफ में हर इंसान का कोई न कोई दोस्त तो होता ही है। जो आपकी फीलिंग्स को समझते है आप उन्हें ही अपना सच्चा दोस्त मानते है। जिस तरह प्यार में वफादारी होनी चाहिए उसी तरह दोस्ती भी बहुत वफादारी से निभाई जाती है।
एक सच्चा दोस्त प्यार से भी बढ़कर होता है। लाइफ में दोस्त का होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है यदि आपका कोई सच्चा मित्र नहीं तो आप खुद को अकेला महसूस करोगे। एक बात आपने भी सुनी होगी की भले ही प्यार छोड़ जाए लेकिन एक सच्चा यार कभी हमें अकेला नहीं छोड़ता वो आखरी दम तक हमारा साथ देता है।इसलिए आज में आपकी दोस्ती के लिए friendship shayari, friendship shayari two line, friendship shayari 2022, dosti shayari in hindi, dosti shayari 2 line, friendship status, dosti status, yaari status आदि लेकर आया हूँ जो आप अपने यार के साथ शेयर करोगे तो वो भी याद रखेगा की ये सच में मेरा दोस्त है और वो इन शायरी को पढ़कर खुश हो जायगा।
Friendship Shayari, Quotes In Hindi - दोस्ती पर शायरी हिंदी में
हमारी दोस्ती का तो बस एक उसूल है,
जो तू क़ुबूल है तो तेरा सब कुछ क़ुबूल है।
दोस्त ही तो फ़रिश्ते है,
बाकी सब तो मतलब क रिश्ते है।
दोस्त वो होते है,
जो तारीफ से ज्यादा बेज़्ज़ती करते है।
जब सुकून की बात है,
तो कुछ दोस्तों की बहुत याद आती है।
कुछ दोस्त, दोस्त नहीं,
दिल का सुकून होते है।
ज़रा सी बात पर बरसो के याराने गए,
लेकिन इतना तो हुआ की कुछ लोग पहचाने गए।
एक अच्छा दोस्त,
सच्चे प्यार से भी बढ़कर होता है।
छोड़ कर सारे कारोबार आज लिखता हूँ,
तुझ पर ऐ दोस्त मेरे यार आज लिखता हूँ।
तुम पर पूरी किताब लिख दु ऐ दोस्त,
पर यार इतनी साड़ी गालियां अच्छी नहीं लगती।
सफर छोटा ही सही यादगार होना चाहिए,
रंग सावला ही सही वफादार होना चाहिए।
Friendship Shayari 2 Line
ऐ दोस्त ये दुनिया तो यूँही रहेगी हमें कोसती,
बस तू सलामत रखना अपनी दोस्ती।
भले ही गिनती के चार हो,
मगर जो दोस्त हो।
एक तरफ़ा प्रेम से,
दो तरफ़ा दोस्ती बेहतर है।
चाहे भाड़ में जाए य दुनिया सारी,
हम नहीं टूटने देंगे अपनी यारी।
जब दोस्त हो साथ,
तो डरने की क्या बात।
रहे चार दिन साथ मेरे,
कहने को दोस्त थे ख़ास मेरे।
दोस्ती से आगे जो सिलसिला बढ़ाया,
एक दोस्त भी खोया, मेहबूब भी न पाया।
जब मिला दोस्तों की दोस्ती में खरा सोना,
क्या जरूरत बाबू शोना।
ये दोस्ती भी एक रिश्ता है,
जो निभा दे वही फरिश्ता है।
हमारी दोस्ती कायम रहे इसलिए सब को भुला दिया,
तेरी दोस्ती के दीवाने है इसलिए हाथ फैला दिया।
सारी उम्र एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती हो या मोहब्बत में नियत साफ़ रखना।
जैसे चाय में चायपत्ती जरूरी है,
ऐसे ही दोस्ती में बेज़्ज़ती जरूरी है।
जो लोग कभी नहीं सुधर सकते,
एक मैं हूँ और एक मेरी bestie
दोस्ती में एक उसूल होना चाहिए,
दोस्त की हर बात क़ुबूल होना चाहिए।
Dosti Status In Hindi
मेरे दोस्त से पूछ ले मिज़ाज़ मेरा,
कितना आसान है इलाज मेरा।
प्यार का तो पता नहीं पर,
एक यार है जो मेरे दिल की बात समझता है।
हर नई चीज़ अच्छी होती है लेकिन,
दोस्त पुराने ही अच्छे होते है।
बिना गाली खाये समझ जाए,
जनाब, इतना समझदार थोड़ी है मेरा दोस्त।
Gf/Bf मिले या न मिले,
पर हर जनम में तेरे जैसा दोस्त जरूर मिले।
गोल गोल हॉट है रोटी,
मेरी Bestie है मोटी।
एक फ़ोन पर सारे तैयार मिलेंगे,
मेरे पास पैसा काम और ज्यादा यार मिलेंगे।
Dosti Shayari In Hindi
शाम कोई ऐसी भी
गुलज़ार हो जाए,
महफ़िल वही सजे
साथ वही पुराने यार हो जाए।
चंद यारो को साथ बिठाकर,
गीत आवारगी के जाता था।
ये मेरी पुरानी तस्वीरें देखो,
देखो की में कितना मुस्कुराता था।
तुम प्यार छोड़ो,
दोस्त ही बने रहो।
सुना है प्यार बदल जाता है,
लेकिन यार नहीं बदलता है।
दोस्तों से मिले ज़माना हो गया,
लगता है अब वो दोस्त बेगाना हो गया।
काश फिर से दोस्ती की महफ़िल सजती,
दोस्तों से बिछड़े ज़माना हो गया।
सुन मेरे दोस्त,
तेरे लिए जान दे भी सकते है
और जान ले भी सकते है।
ये दोस्ती नहीं आसान
बस इतना समझलीजिये,
बेज़्ज़ती का दरिया है
और गालिया सुनते जाना है।
प्यार का तो पता नहीं पर
खुदा ने दोस्त ऐसे दिए है,
जो बेशक
मोहब्बत को भी मात दे दे।
मुझ पर दोस्तों का प्यार
यही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये क़र्ज़
मुझे कर्ज़दार रहने दो।
ये भी जरूर पढ़े--
- Bakra Eid Shayari, Quotes, Wishes - बकरा ईद पर शायरी
- Attitude Shayari, Quotes - ऐटिटूड शायरी हिंदी में
- Best Love Shayari, Quotes - लव शायरी हिंदी में
- Zakhmi Dil Shayari, Status - ज़ख़्मी दिल शायरी हिंदी में
अंतिम शब्द - दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा क्योंकि ये आर्टिकल उनके लिए है जो अपने दोस्त को अपनी जान से बढ़कर मानते है। इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर करे ताकि और लोग भी हमारी ये यारी दोस्ती की शायरी पढ़ सके। हमें कमेंट करके भी बताये की ये शायरी आपको कैसी लगी और आगे किस तरह की शायरी चाहिए आप जो शायरी चाहेंगे हम आपको अगले आर्टिकल में वही शायरी देंगे।
0 comments:
Post a Comment