Wednesday, May 1, 2024

Best Love Shayari, Quotes In Hindi | बेस्ट लव शायरी हिंदी में

Best Love Shayari, Quotes In Hindi | बेस्ट लव शायरी हिंदी में - प्यार में अक्सर लोग क्या क्या कर जाते है। ये तो आप जानते ही हो मोहब्बत एक ऐसी चीज़ है की इंसान इसमें हद से गुज़र जाता है| दुनिया में ऐसे बहुत से नमूने है जो सिर्फ अपनी मोहब्बत के लिए बनाये गए है। जैसा की आप ताज महल को ही देख सकते हो की सिर्फ अपनी मोहब्बत को दिखने के लिए इतना महंगा और खूबसूरत ताज महल बनाना कितना मुश्किल है। 

Best Love Shayari, Quotes In Hindi | बेस्ट लव शायरी हिंदी में




अगर इंसान को किसी से अधिक प्रेम हो जाए तो वो अपने प्रेमी को खुश करने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाता है| बहुत से लोग अपने प्रेमी को खुश करने के लिए उन्हें बहुत से गिफ्ट वगेरा देते है। और हमेशा उनको इम्प्रेस करने के लिए कुछ न कुछ सोचते रहते है। 

लेकिन मेने कुछ लोगों को देखा है की वो अपने मेहबूब के लिए शायरी करते है। और इस तरह की  शायरी के ज़रिये अपने प्रेमी की तारीफ करके उन्हें इम्प्रेस करना चाहते है| 

इसलिए आज में आपके लिए Love Shayari, 2022 Love shayari, love status, love shayari in hindi, love shayari 2 line, love quotes, mohabbat shayari, mohabbat shayari in hindi, pyaar mohabbat ki shayari, top love shayari, best love quotes, new love story shayari लेकर आया हूँ जिसको अगर आप अपने प्रेमी को सुनाओगे या उनके साथ शेयर करोगे तो वो बहुत ही खुश होंगे और इससे आपके बीच का प्यार और गहरा हो जायगा। 

Best Love Shayari, Quotes In Hindi | बेस्ट लव शायरी हिंदी में 

तो चलिए अब शुरू करते है बिना किसी बकचोदी के इस आर्टिकल में आपको बहुत ही बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे इसलिए इसे पूरा पढ़े। 

2 Line Love Shayari 


रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे, 
तुमसे ही लड़ेंगे और तुम्हे ही मानेंगे।

वो  पागल दिमाग से बिल्कुल काम नहीं लेती, 
बोलना शुरू कर देती है, तो छुपने का नाम नहीं लेती। 

काफी है आप मुझे मोहब्बत से ही देख ले, 
मेरी जान मुझ पर अपने दिलों जान निसार न कीजिये।  

माना की हम में बहुत दूरी है, 
लेकिन जनाब मोहब्बत भी पूरी है . 

हम मानते है हमारा तुम्हारे बिना गुज़ारा नहीं होता, 
हम पुराने लोग है हमें इश्क़ दोबारा नहीं होता।  

एक हसीं शान शाम चाहता हूँ, 
में तुम्हारी बाहों में आराम चाहता हूँ।  

तेरी बेरुखी ने चीन ली है शरारते मेरी ,
लोग समझने लगे की में सुधर गया।  

खुदा की मोहब्बत वो मोहब्बत है,  
जो सीख जाता है वो जीत जाता है। 

सोचा नहीं था ज़िन्दगी में ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी जरूर होगा और आंसू भी छुपाने होंगे।   

ये होली के मज़े कुछ ख़ास नहीं, 
रंगना था जिन्हे यार वो पास नहीं। 

Love Shayari In Hindi  


शिकायत खुदसे है, 
तुमसे तो मोहब्बत ही रहेगी हमेशा।  

तू मेरे लिए कुछ खास है, 
तेरी मां मेरी होने वाली सास है। 

उसे मेरा रख या किसी और का करदे, 
ऐ मेरे खुदा बस उसकी किस्मत में खुशियां भर दे।  

माना चेहरे देखकर दिल लुटाया नहीं जाता, 
पर तेरी मुस्कुराहटो पर कई बार जान लुटाई है मेने।  

उसके लिए और कितना रोया जाए, 
यार मेरे पास बचा ही क्या है जो खोया जाए।  

जवां है मोहब्बत कुछ करदो इशारा, 
ऐसे यूं अकेले अकेले न होगा गुजारा।  

तेरा इश्क अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दे इश्क कोनसा जरूरी है।  

न सुकून की उम्मीद है, 
न निभाने का वादा 
फिर भी उनको चाहे बिना रहा नहीं जाता।  

जब बारी आयी थी कुछ कहने की, 
तब आदत बन चुकी थी चुप रहने की।  

Love Quotes In Hindi 


तुम खुश होकर मुस्कुराती हो, 
और में पागल तुम्हे खुश देखकर मुस्कुराता हूँ। 

लड़ते भी तुमसे है
और मरते भी तुम पर है 

मुझे अब एक ऐसे शक़्स की यारी चाहीये 
उसकी सूरत कैसी भी हो, बस सीरत प्यारी चाहिए

वो लाख गुस्से वाली सही, 
पर निभाने वाली भी तो है। 

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है, 
की मैं करता है तुम्हे सारा दिन तंग करता रहूँ। 

इश्क़ मेरे लफ्ज़ो में कुछ यूँ दिखने लगा, 
आप मुझे पढ़ने लगे और में आप पर लिखने लगा।  
  
मन्नते पूरी हो या न हो, 
लेकिन मोहब्बत में मंज़िल नहीं बदली जाती।  

मोहब्बत रब से हो तो सुकून देती है, 
न फिक्र जुदाई की, न डर बेवफाई का।  

किस्मत ने मौत भले ही अकेली लिखी हो, 
पर ज़िन्दगी तो तेरे साथ लिखी है,  मेरी जान।  

एक छोटी सी मुस्कराहट से शुरू हुआ प्यार, 
हज़ारो आंसू बहाने के बाद भी ख़त्म नहीं होता।  

एक सच्ची मोहब्बत, 
हज़ार खूबसूरत चेहरों को ठुकरा देती है।  

अच्छा लगता है तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे तू दूर भी हो तेरी बाहों में सो जाना। 

जरूरी नहीं की प्रेम में ताजमहल ही बनवाया जाए, 
आप बर्तन धो कर भी अपनी मुमताज़ को खुश कर सकते हो। 

तुम दर्द देकर भी अच्छे लगते हो, 
खुदा जाने होते तो क्या होता।  

दिल प्रेग्नेंट सा होने लगा है, 
लगता है तुम्हारे लिए प्यार पैदा होने वाला है।  

जो गया वो सपना था, 
और जो साथ है व वो अपना है।  

आप हमारे लिए इतने खास है, 
जितना धड़कने के लिए जरूरी सांस है। 

जिसने निभाया साथ उस साथ का भी शुक्रिया, 
जिसने छुड़ाया हाथ उस हाथ का भी शुक्रिया।  

देखो ना कितनी मासूम है जान मेरी , 
दिल पर हाथ रखकर पूछती है धड़कन तेज क्यों है। 

हर बार दिल से एक ही पैगाम आता है, 
जुबान खोलता हूं तो तेरा ही नाम आता है।  

तेरा हाथ आया है मेरे हाथ में, 
खुद करे उम्र बीत जाए तेरे साथ में।  

छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करने वाले लोग, 
वही होते है जो हमारी दिल से केयर और फिक्र करते है। 

ये भी पढ़े--


अंतिम शब्द - आप हमारी इन शायरी को अपने प्रेमी के साथ शेयर जरूर करे क्योंकि में आशा करता हूँ की हमारी ये Love Shayari आपके प्रेमी या प्रेमिका को बेहद पसंद आयंगी| दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताये और आपको हमारी आने वाली पोस्ट में कैसी शायरी चाहिए हम आ कमेंट में बता सकते हो ताकि हम आपके लिए आपके पसंद की शायरी ला सके।  

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts