Tuesday, April 30, 2024

40+ Khatarnak Attitude Status In Hindi

40+ Khatarnak Attitude Status In Hindi - दोस्तों आज एक बार फिर हाज़िर हु में एक नए आर्टिकल के साथ आज में आपके लिए बहुत ही अच्छा आर्टिकल लेकर आया हूँ जिसमे हमने Attitude के स्टेटस का बहुत ही अच्छा कलेक्शन बनाया है। 

40+ Khatarnak Attitude Status In Hindi



आज हम 40 ऐसे स्टेटस लेकर आये है जिसे आप फेसबुक या इंस्टाग्राम वगेरा पर शेयर करके अपना ऐटिटूड दिखा सकते है। हमारे इन स्टेटस को आप Copy करके अपने फोटो वगेरा या किसी तरह की Fb पोस्ट या Instagram पोस्ट में लगा सकते हो जिससे आपकी Post बहुत ही जबरदस्त लगेगी। 

40+ Khatarnak Attitude Status In Hindi 

आपको इनमे से जो भी शायरी  अपने fb, instagram वगेरा के  पोस्ट में लगाना चाहते है आप उसे यहाँ से Copy करके अपनी पोस्ट में Paste कर सकते हो।

हम अपनी ज़िन्दगी में मस्त है 
कुछ के लिए ख़राब 
तो कुछ के लिए जबरदस्त है 

स्वागत है उनका जो मेरा रास्ता रोकते है 
पर शेर तो तब भी नहीं रुकता जब 100 कुत्ते भी भोंकते है 

हर समस्या का एक ही समाधान 
अपनों से रहो हमेशा सावधान 

खुद से खुद की जंग जारी है 
आने वाली अब मेरी बारी है 

में गूंगा नहीं में हूँ 
जल्द ही बताऊंगा की में कौन हूँ 

चाल बाज़ की चाल में 
और बाज की उड़ान में फ़र्क़ होता है 

तेज़ हवाओं में उड़ने वाले परिंदो के 
पर नहीं हौसले मजबूत होते है 

लोग तो सिर्फ तसल्ली देते है 
साथ तो सिर्फ माँ बाप ही देते है 

इस्तेमाल कर लेते है लोग 
जनाब, ज्यादा अच्छा होना भी अच्छी बात नहीं होती 

न ये भूलेगा न किसी को माफ़ करेगा 
ये वक़्त है मेरे दोस्त हर गलत का इन्साफ करेगा 

जो आपके झूट पर वाह करेंगे 
वही कल आपको तबाह करेंगे 

पहले खुद पर ध्यान दो
जनाब, फिर मुझे ज्ञान दो 

मेहनत चमकेगी एक दिन 
यादें ताज़ा कर दूंगा 
पैसा इतना कमाऊंगा जनाब,
बाप को राजा कर दूंगा 

खैरियत नहीं पूछता खबर रखता है 
सुना है वो शक़्स मुझपर नज़र रखता है

औकात की बात मत कर बेटे 
हम बदमाशी भी बड़ी शराफत से करते है 

मत पूछ मेरे नाम की पहचान कहा तक है 
तू बदनाम कर तेरी औकात जहा तक है। 

वो मुकाम ही बदनसीब था दोस्त जो हमें न पा सका 
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा सके 

समय एक सिक्का है पलटेगा जरूर 
बस तू सिक्का उछालने का हौसला रख 

कुछ लोग हमें अकड़ दिखा रहे थे 
जनाब, हमने उन्हें उनकी औकात दिखा दी 

हम बात को बदलने वाले नहीं 
हालात को बदलने वाले खिलाडी है 

जरूरत नहीं खुद को साबित करने की 
जो जानते है वो मानते है 

सुना है आज समुन्द्र को बड़ा गुमान आया है 
उधर ही ले चलो कस्ती जहाँ तूफ़ान आया है। 

कुछ वक़्त शांत होकर गुज़ार लो 
जनाब शोर करने का भी वक़्त आएगा 

जो आप दोगे उसका दोगुना कर दूंगा 
जनाब चाहे इज़्ज़त हो या नफरत 

हमारी तरक्की से कुछ अपने ही जल गए 
इसी लिए तो जनाब, वो बदल गए 

हम अपनी बराबरी किसी से नहीं करते 
जैसे भी है कमाल है 

गुरूर तो उनका तोडना है मुझे 
जो खुद को बहुत बड़ी तोफ समझते है 


चार लफ़्ज़ों का हुस्न है तुम्हारा 
फेसिअल, फाउंडेशन, क्रीम और फ़िल्टर 

अपने माँ बाप का गुरूर हो तुम 
किसी गैर के लिए मिट मत जाना 

हम अपनी रियासत के राजा है 
किसी की हैसियत देख्खकर सर नहीं झुकाते 

मेरी औकात देखने के लिए
तेरी भी औकात होना जरूरी है 

टाटा के पास कारो की 
और मेरे पास यारों की 
कमी नहीं है 

किस्मत ख़राब नहीं थी दोस्त 
बस भरोसा गलत लोगों पर कर लिया था 

दोस्ती हो या प्यार 
तीसरा आने से फ़र्क़ पढता है मेरे यार 

ज़िन्दगी में ऐसा रुतबा बनायंगे 
जो जैसा है उसे उसी भाषा में समझायेंगे 

हद में रहकर कभी कामयाबी नहीं मिलती 
जीत के लिए हद पार करनी पढ़ती है 

ये भी पढ़े -- 

अंतिम शब्द - दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा क्योंकि इसमें हमने हमेशा की तरह अब भी बेहतरीन स्टेटस को इखट्टा करके ये आर्टिकल लिखा है। हमें कमेंट करके जरूर बताये की आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा और आपको आगे किस तरह की शायरी या स्टेटस चाहिए। 

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts