Tuesday, May 14, 2024

2 Line Gulzar Shayari, Quotes | गुलज़ार की शायरी हिंदी में

2 Line Gulzar Shayari, Quotes हिंदी में- अगर आपको शायरी का शोक या शायरी के बारे में थोड़ा भी जानते हो तो आपने गुलज़ार साहब का नाम तो सुना ही होगा। ये एक बहुत ही बड़े शायर रह चुके है। इनकी शायरी अक्सर आपको सोशल मीडिया पर दिख जाती होंगी क्योंकि ये एक बहुत ही प्रसिद शायर है।

Gulzaar Best Shayari, Quotes हिंदी में



अगर आप गुलज़ार साहब की सबसे बेस्ट और चुनी हुई शायरी पढ़ना चाहते हो तो ये आर्टिकल आपके लिए सबसे अच्छा साबित होने वाला है क्योंकि इसमें हम gulzar poetry, gulzar shayari in hindi, 2 line gulzar shayari, gulzar best shayari on life, gulzar ki shayari, gulzar motivation shayari, gulzar shayari on life, gulzar quotes लेकर आये है जो आपकी फीलिंग्स से मिलती झुलती है।    

में अक्सर इंस्टाग्राम पर इनकी शायरी पढता रहता हूँ इनकी शायरी में जो बात है वो किसी और शायर में नहीं है। ये जो शायरी लिखते थे वो इंसान के दिल को एकदम से छु जाती थी। इसलिए आज में आपके लिए इनकी सबसे अच्छी शायरी छाँटकर लाया हूँ जिसे पढ़कर आप बेहद प्रसन्न होंगे।

2 Line Gulzar Shayari, Quotes | गुलज़ार की शायरी हिंदी में 

तो दोस्तों बिना टाइम waste किये अब चलते है गुलज़ार की सबसे अच्छी शायरी की और ये शायरी का कलेक्शन बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है आपके लिए इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक जरूर पढ़े। 

2 Line Gulzar Shayari 


गम बहुत है खुलाशा मत होने देना, 
मुस्कुरा देना मगर तमाशा न होने देना। 


लम्हो ने की है खतायें, 
अब लफ्ज़ो में कैसे बताएं।  

लगता है आज ज़िन्दगी थोड़ी खफा है, 
चलिए छोड़िये कोनसा पहली दफा है।  

आज आयी बारिश तो याद आया वो ज़माना, 
वो तेरा छत्त पर रहना और मेरा सड़को पर नहाना।  

काले रंग के कपडे बहुत पसंद है उसे, 
पर मेरे सावले रंग से दूर भागती है वो।  

कोई सब्र की आयात सुनाओ कुरआन से, 
एक शक़्स मुकर गया है अपनी जुबान से।  

ये जो माँ होती है न, 
ये सब मोहब्बतों की माँ होती है।  

जब लोग बदल सकते है, 
तो जनाब किस्मत क्या चीज़ है।  

एक उम्र बितानी है मुझे उसके बगैर, 
और एक रात है के मुझसे गुज़ारी नहीं जाती।  

यादें तो हमेशा ज़िंदा रहती है, 
रिश्ते अक्सर डैम तोड़ देते है।  

बहुत सादगी से हो रहे हो गुम, 
तुम्हारे वादे तुम्हारे रास्ते और तुम।  

बेचैनी बेबसी और तड़प जरूरी होती है, 
इसलिए मोहब्बत हमेशा अधूरी होती है।   

ज़िम्मेदारी पूरी करते करते, 
कुछ ख्वाहिशे अधूरी रह जाती है।  

एक तुम ही थे जो दिल में समां गए, 
वरना कोशिश तो हज़ारो ने की थी। 

Gulzar Best Shayari 


बहुत मासूम लड़की है, 
इश्क़ की बात नहीं समझती।  
अल्फ़ाज़ तो समझ लेती है, 
मगर जज़्बात नहीं समझती।  


सोचा नहीं था ज़िन्दगी में, 
ऐसे भी फ़साने होंगे।  
रोना भी जरूरी होगा, 
और आंसू भी छुपाने होंगे।  

खूबसूरत इतनी की नज़र उतार दू, 
नकचढ़ी इतनी की ईंट मार दू।  

सबको मेरे बाद रखियेगा, 
आप सिर्फ मेरे है ये याद रखियेगा।  

क्यों न बेफिक्र होकर सोया जाए, 
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए।  

कल को अगर कामियाब हो गया,
तो सबसे पहले मोहब्बत खरीदूंगा।  

हिम्मत न खोना अभी बहुत आगे जाना है,  
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं उनको भी कर दिखाना है।  

कुछ लोग ज़िन्दगी में बैंक की तरह होते है, 
जरूरत पढ़ने पर हमेशा सर्वर डाउन ही मिलता हैं।  

रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे, 
तुमसे ही लड़ेंगे और तुम्हे ही मनायेंगे।  

तुम्हारी पतली कमर पर साड़ी बांधूंगा ऐसे, 
कोई इंजिनियर नदी पर पुल बांधता हो जैसे।  

हम गमो को छुपाने का,
कारोबार करते है।  
कसूर बस इतना सा है,
की हम गम देने वाले से ही प्यार करते है।  

वक़्त बदल देता है ज़िन्दगी के रंग, 
कोई चाह कर भी अपने लिए उदासी नहीं चुनता।  

Gulzar Quotes In Hindi 


तुझे खोने से क्यों डर सा लगता है, 
जबकि मुझे पता है तू मेरा है ही नहीं।  

मांग उसी की भरना जनाब, 
जिससे कभी दिल न भरे। 

मेरी हो जाओ या मुझे बर्बाद कर दो, 
मेरे कल का फैसला तुम आज कर दो।  

हसना हसाना भी किसी किसी को आता है, 
ये हुनर अक्सर टूटे हुए लोगो में पाया जाता है।  

मोहब्बत तो बेइंतेहा ही होती है, 
नाप तोल कर तो राशन मिलता है।  

तुम्हे खोकर इतना तो जान गया, 
तुम्हे पाने वाले सब पछतायेँगे।  

चांदी सोना एक तरफ, 
तेरा होना एक तरफ।  
तेरी आँखे एक तरफ, 
जादू टोना एक तरफ।  

न होने का एहसास सबको है, 
मौजूदगी की कदर किसी को नहीं। 

हम जो तुमसे मिले इत्तेफ़ाक़ थोड़ी है, 
मिलकर तुमको छोड़ दे मज़ाक थोड़ी है।  

अच्छा नहीं होता, 
ज्यादा अच्छा होना भी।  

Gulzar Ki Top Shayari 


बिना बदनामी के नशा किया करते है, 
हम मासूम लोग है सिर्फ चाय पिया करते है।  

दिल काला हो तो, 
गोर मुँह पर इतराना बेवकूफी है।  

मुक़म्मल न सही अधूरा ही रहने दो, 
ये इश्क़ है कोई मकसद तो नहीं।  

न हक़ दो इतना की तकलीफ हो तुम्हे, 
न वक़्त दो इतना की गुरूर हो उन्हें।  

शर्त थी रिश्तों को बचाने की, 
और यही वजह थी मेरे हार जाने की।  

बिना लिबास के आये थे इस जहाँ में, 
बस एक कफ़न की खातिर इतना सफर करना पढ़ा।  

जहा पूरी दुनिया मुँह फेर लेगी, 
याद करना में हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा।  

तुमने देखे होंगे हज़ारो ख्वाब, 
हमने हर ख्वाब में सिर्फ तुम्हे देखा है।  

ख़ुशी वाली रात सोने नहीं देती, 
और दुःख वाली रात को  सोया नहीं जाता।  

फ़ासलो का एहसास तब हुआ, 
जब मेने कहा ठीक हूँ और उसने मान लिया।  

में किसी का उतना ही हूँ, 
जितना कोई मेरा है।  

हिंदी से सरल अक्सर गाडित जैसी, 
खड़ूस लड़कियों के इश्क़ में पढ़ जाते है। 

खुले बाल काली बिंदी होंठो पर लाली, 
मेरी तो जान ही ले गयी झुमके वाली।  

इत्तेफ़ाक़ से मिलने वाले अक्सर, 
मर्ज़ी से बिछड़ जाते है। 

तुमसे इज़हार वाला प्यार, 
और इंतज़ार शादी वाला है।  

जिसकी किस्मत में दर्द लिखा हो, 
मेने देखा है उसे मोहब्बत जरूर होती है।  

ये भी पढ़े --


अंतिम शब्द - आशा करता हूँ की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हमने गुलज़ार की सबसे अच्छी शायरी को लिखा है। हमें कमेंट करके जरूर बताये की ये आर्टिकल आपको कैसा लगा और अगर आपको किसी भी तरह की शायरी चाहिए जो हमारे ब्लॉग पर न हो तो हमें जरूर बताये हम आपके लिए रोज़ाना शायरी लिखते रहते है। 

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts