Thursday, May 20, 2021

20 Best Broken Heart Shayari - In Hindi

Heart Broken Shayari In Hindi - हेलो दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग पर  बहुत - बहुत स्वागत है | आज हम आपके लिए एक ऐसी shayari की पोस्ट लेकर आये है जो दिल टूटे हुए लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आयंगी| 

Best Broken Heart Shayari



क्योंकि जिसका दिल टूटा हुआ होता है वो ही जान सकता है की उसपर क्या बीत रही| और वो इंसान उस समय अपना दर्द सिर्फ status के ज़रिये ही बयान कर सकता है| 

बहुत से लोगो की अपने लवर से लड़ाई चल रही होती है तो वो उन्हें स्टेटस लगाकर दिखाते है की वो उनसे खफा है ताकि उनका लवर उन्हें मनाये इसलिए आज जो शायरी हम लाये है वो broken हार्ट लोगो के लिए बहुत अच्छी साबित होंगी| 

20 Best Broken Heart Shayari - In Hindi

तो चलिए अब बिना किसी बकचोदी के स्टॉर्ट करते है| 

वो किसी से बात करे तो जलता है दिल,
पहली मोहब्बत है इतना तो बनता है| 

जो टूट कर भी मुस्कुरा दे, 
उसे भला कोई कैसे हरा दे 

कामयाबी भी उन्हें मिलती है, 
जो कंही रात भर है जागे 
किस्मत भी सर झुकाती है,
कम्बख्त मेहनत के आगे|

इतनी बेरुखी आखिर किस लिए,
तुम्हे खुद से ज्यादा चाहा क्या इसलिए

2 Line Broken Heart Shayari  


पत्थर नहीं हूँ में मुझमे भी नमी है, 
दर्द बयां नहीं करता बस इतनी सी कमी है।

में अपनी जान को जान कहने से डर रहा हूँ, 
खुदा ही जाने ये में कैसी मोहब्बत कर रहा हूँ 

उस खुसी का भला हिसाब कैसे हो, 
वो जो पुछे ज़नाब कैसे हो 

कितनी मोहब्बत है तुमसे, कोई सफाई नहीं देंगे 
साये की तरह रहेंगे तेरे साथ, पर दिखाई नहीं देंगे 

बिछड़ के फिर मिलेंगे यकीन कितना था, 
ख्वाब ही था मगर हसीन कितना था 

मेरे चहरे से मेरा दर्द नहीं पढ़ पाओगे, 
मुझे आदत है हर बात पर मुस्कुराने की 

ऐ वक़्त फिर से वही ज़माने लाओ, 
हम से मिलने वही लोग पुराने लाओ 

Broken Heart Shayari In Hindi 


ये जिनकी बातों में आकर, तुम हमसे दूर हो रहे हो 
देखना कही मतलब निकलते ही तुम्हे छोड़ न दे 

कितना बेबस हो जाता है, इंसान जब वो किसी को 
खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता 

हर उस नख में चुभना है मुझे 
जिसने मुझे देखकर नज़रे फेरी थी 

ये हुनर तो सिर्फ लड़को के हक़ में आया है, 
मेहबूब से बिछड़कर लड़कियां कहा पागल हुई है 

अब में किसी के बहकाबे में नहीं आता,
एक शक़्स मुझे इतना समझदार कर गया 

गुज़र रही है ज़िन्दगी नाज़ुक दौर से,
आपके सिवा मिलती नहीं 
आजकल तसल्ली किसी और से 

खूबसूरत सा वो एक पल था, 
पर क्या करे वो मेरा कल था 

किसीको क्या बताये कितने मजबूर है हम, 
जिसको चाहा है सच्चे दिल से 
उसी से दूर है हम 

तेरा वो रूठ सिर्फ एक बहाना था, 
तुझे रोक लेते मगर तुझे तो 
बस मुझसे दूर जाना था 

बेशुमार ज़ख्मो की मिसाल हूँ में, 
फिर भी है लेता हूँ कमाल हूँ में 

अपनों ने ही सिखाया है जनाब, 
कोई अपना नहीं होता 

तो दोस्तों कैसी लगी आजकी हमारी ये 20 broken heart shayari हमें कमेंट करके जरूर बताये वैसे मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये Shayari बहुत ही ज्यादा पसंद आयी होंगी क्योंकि हमने इस आर्टिकल में बहुत ही चुनी हुई शायरी पोस्ट की है इसलिए आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है| 

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts